कांग्रेस -बीजेपी के पूर्व और वर्तमान सांसदों में वार-पलटवार, चौहान ने प्रोटोकॉल उल्लंघन का लगाया आरोप तो यादव ने बताया गोडसे की पार्टी | Congress -BJP counter-attack Chauhan alleges protocol violation So Yadav told Godse's party

कांग्रेस -बीजेपी के पूर्व और वर्तमान सांसदों में वार-पलटवार, चौहान ने प्रोटोकॉल उल्लंघन का लगाया आरोप तो यादव ने बताया गोडसे की पार्टी

कांग्रेस -बीजेपी के पूर्व और वर्तमान सांसदों में वार-पलटवार, चौहान ने प्रोटोकॉल उल्लंघन का लगाया आरोप तो यादव ने बताया गोडसे की पार्टी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : November 2, 2019/5:29 am IST

खंडवा । भाजपा और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्षों के बीच एक बार वार-पलटवार का दौर देखने को मिल रहा है। खंडवा से सांसद नंदकुमार सिंह चौहान और पूर्व सांसद अरुण यादव में जुबानी जंग फिर देखने को मिली है। खंडवा आए सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार को लोकतंत्र की हत्या करने वाली सरकार बताया हैं । उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर जनप्रतिनिधियों को शासकीय कार्यक्रमों में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में भी भाजपा के चुने गए जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें- 12 लाख भारतीयों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड की डेटा चोरी, ऑनलाइन बेची…

उधर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने सांसद के आरोपो को बेबुनियाद बताया है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण यादव ने कहा कि भाजपा ऐसे आरोप हमेशा से लगाती रही है। यह गोडसे की विचारधारा से प्रेरित पार्टी है और इन्होंने कभी भी कांग्रेस और गांधी जी की विचारधारा से बनी सरकारों का सम्मान नहीं किया।

ये भी पढ़ें- बीजेपी और शिवसेना में जारी खींचतान के बीच विधायक दल के नेता चुने गए…

बता दें कि खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार में भाजपा के जनप्रतिनिधियों पर लगातार उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। 1 नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा, खंडवा महापौर सुभाष कोठारी सहित किसी भी भाजपा कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किए जाने को लेकर खंडवा विधायक सहित खंडवा सांसद ने इसके खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया है। खंडवा में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार पर लगातार लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाया है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद यह पहला मामला नहीं है, जहां सरकारी कार्यक्रमों में लगातार जिले के भाजपा विधायकों एवं महापौर की उपेक्षा की जाती रही है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/xGPTG0SukdM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>