कांग्रेस ने की हाउसिंग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी के खिलाफ शिकायत, तिवारी ने कहा- वसूल की जाए पूरी राशि | Congress complained against Bhupendra Savni

कांग्रेस ने की हाउसिंग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी के खिलाफ शिकायत, तिवारी ने कहा- वसूल की जाए पूरी राशि

कांग्रेस ने की हाउसिंग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी के खिलाफ शिकायत, तिवारी ने कहा- वसूल की जाए पूरी राशि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : April 26, 2019/3:45 pm IST

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने हाउसिंग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी के खिलाफ शिकायत की है। तिवारी ने सन्नी पर भविष्य निधि और पेंशन की 132 करोड़ रुपए की हेराफेरी करने के साथ ही, शासकीय धन से क्रय की गयी छोटी-छोटी वस्तुओं को गायब करने का आरोप लगाया है।

शिकायत में कहा गया है कि भूपेन्द्र सवन्नी डॉ रमन सिंह के तीसरे कार्यकाल (2013-2019) के दौरान हाऊसिंग बोर्ड के अध्यक्ष रहे थे। उनके कार्यकाल के दौरान हाऊसिंग बोर्ड दीवालिया होने की स्थिति में पहुंच गया। बिना किसी आवश्यकता एवं मांग के हजारों की संख्या में मकान बनाए गए, उनकी गुणवत्ता का स्तर भी दयनीय था। उनके पूरे कार्यकाल में बनवाए मकानों के औचित्य एवं निर्माण की गुणवत्ता की जांच कराया जाना नितांत आवश्यक है। वर्ष 2018 में राज्य सरकार ने हाऊसिंग बोर्ड को 195 करोड़ की बैंक गारंटी दी थी जिसमें से 32 करोड़ रूपये भविष्य निधि एवं पेंशन देयताओं को चुकाने के लिए दी गयी थी। लेकिन कमीशनखोरी की लालच में कुछ राशि को भी मकानों के निर्माण में अवैध रूप से व्यय कर दिया गया।

शिकायत पत्र में कहा गया है कि भूपेंद्र सवन्नी ने हाऊसिंग बोर्ड को अपनी निजी संपत्ति की तरह दुरूपयोग किया। हाऊसिंग बोर्ड के व्यय पर चेयरमैन के लिए निर्धारित आवास में नियमों के विपरित विभिन्न सामग्रियों के क्रय में लाखों का व्यय किया गया। कांग्रेस प्रवक्ता ने इसके कुछ उदारण भी दिये हैं। 27 अगस्त 2016 को केसियों घड़ी का क्रय 2695/-04/05/2016 पैन्ट्री सामग्री क्रय, 23 जुलाई 2016 वोल्टास एसी का क्रय 50,234/-, 3 अक्टूबर 2016 एसी का रख-रखाव 4900/-, 11 अप्रैल 2016  पैन्ट्री सामग्री का क्रय 8654/-, 4 मई 2016 सामग्री का क्रय 9371/-, 10 मई 2016 पंप खरीदी 6015/-, 9मई 2016 बेबीलॉन होटल का देयक (अध्यक्ष के गेस्ट के लिए) 10,494/-, 14 जून 2016 रिचार्जेबल एलईडी 79000/-, 13 जुलाई 2016 सिम्फोनी कूलर 18,000/-, 13 जुलाई 2016 प्रिंटर 20,083/-, 23 जुलाई 2016 रिपेयरिंग कार्य 14424/-, 23 जुलाई 2016 सिम्फोनी कूलर 9500/-,  03/10/2016 एसी का मेन्टेनेन्स 9650/-27020/-,  5अक्टूबर 2016 सैमसंग एलईडी टीवी 89,950/-, 16 मार्च 2017 एलईडी टीवी 69,500/-, 27 जनवरी 2017 मां दुर्गा की मूर्ति 18,320 रुपए। यह सभी व्यय जनवरी 2017 तक की अवधि के है।

तिवारी का कहना है कि इसके अलावा सवन्नी द्वारा राजनीतिक कार्यक्रमो में भाग लेने के लिये से हवाई यत्राओं एवं होटल देयकों पर लाखों रूपए अनियमित भुगतान कराया गया है। हाऊसिंग बोर्ड के पास पर्याप्त वाहन होने के बाद भी कई बार निजी वाहन सवन्नी द्वारा किराये पर लिए गए, उनका भी भुगतान हाऊसिंग बोर्ड के द्वारा ही अनियमित रूप से किया गया।

नौकरीपेशा लोगों को वित्त मंत्रालय को तोहफा, अब PF पर इतना ज्यादा मिलेगा ब्याज 

उन्होंने कहा, यह उल्लेखनीय है कि चेयरमैन, हाऊसिंग बोर्ड के निजी उपयोग के लिए हाऊसिंग बोर्ड से व्यय करने का प्रावधान नहीं है। ऐसे में उपरोक्त समस्त व्यय अवैधानिक है तथा आर्थिक अपराध की श्रेणी में आते है। कांग्रेस प्रवक्ता ने मांग की है कि सवन्नी द्वारा अपने व्यक्तिगत उपयोग पर की गई पूरी राशि की वसूली की जाए। यदि उक्त सामग्री चेयरमैन आवास पर उपलब्ध न हो तो सवन्नी के विरूद्ध उन सामग्रियों की चोरी का प्रकरण दर्ज किया जाए। उन्होंने सवन्नी के कार्यकाल में हुए कार्यो/व्ययों का महालेखाकार के माध्यम से 3 माह में आडिट कराए जाने की मांग भी की है।