एमवाय में हुई मौतों पर शुरू हुई सियासत, कांग्रेस ने की 3 सदस्यीय जांच टीम की मांग | Congress demands start of 3-member probe team

एमवाय में हुई मौतों पर शुरू हुई सियासत, कांग्रेस ने की 3 सदस्यीय जांच टीम की मांग

एमवाय में हुई मौतों पर शुरू हुई सियासत, कांग्रेस ने की 3 सदस्यीय जांच टीम की मांग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : June 23, 2017/3:44 pm IST

 

इंदौर के एमवाय अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से हुई 17 मरीजों की मौतों को लेकर सियासत शुरू हो गई है…इस घटना के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए एमवाय अस्पताल के अधीक्षक का इस्तीफा भी मांगा…कांग्रेसियों को अस्पताल में घुसने से रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था…कांग्रेस ने जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम बनाने की मांग की है…उधर खरगोन पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने भी अस्पताल प्रबंधन को आड़े हाथ लिया।

उधर, एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री शरद जैन का दावा है कि अगर एमवाय में ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने का कोई भी सबूत या सूत्र किसी के पास है तो वो सीधे उनके पास लेकर आए।

वहीं, इतने बड़े वाकये के बाद भी एमवाय में इंतजाम दुरुस्त होने का नाम नहीं ले रहे हैं…गुरुवार को मरीजों के परिजन डॉक्टरों को ढूंढ़ते नजर आए…यहां कई वार्डों में डॉक्टर नदारद दिखे…मरीजों को महज नर्स के हवाले छोड़कर डॉक्टर बगैर जानकारी के चले गए… लगता है अब वो वक्त आ गया है जब सरकार को एमवाय अस्पताल की सर्जरी करनी चाहिए…क्योंकि लंबे अरसे से यहां का सिस्टम बीमार पड़ा है…और इसी का नतीजा है कि ऑक्सीजन की कमी से इतने मरीजों की अपनी जान गंवानी पड़ी।