कांग्रेस की न दिशा न गति, इसलिए विचारवान युवा छोड़ रहे पार्टी- शिवराज सिंह चौहान | Congress does not have any direction, therefore, thoughtful youth are leaving the party- Shivraj Singh Chauhan

कांग्रेस की न दिशा न गति, इसलिए विचारवान युवा छोड़ रहे पार्टी- शिवराज सिंह चौहान

कांग्रेस की न दिशा न गति, इसलिए विचारवान युवा छोड़ रहे पार्टी- शिवराज सिंह चौहान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : October 25, 2020/7:22 am IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। सीएम शिवराज सिंह ने दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी के इस्तीफे पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। चौहान ने बयान दिया है कि कांग्रेस आज बिखर रही है। सरकार में रहते विकास ठप किया। वचन पूरे नहीं किए, जनकल्याण के काम रोक दिए थे। उम्मीदें टूटने के कारण विचारवान युवाक कांग्रेस पार्टी छोड़ रहे हैं। 

पढ़ें- बंदियों से मिलने पर लगी रोक होगी खत्म, इस तारीख से कर सकते हैं कैदि…

जनता की सेवा नहीं कर पा रहे तो ऐसे नेताओं के मन में तड़प है। सीएम शिवराज ने बताया कि राहुल लोधी दमोह में मेडिकल की बात कही है। तो दमोह में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। सीएम शिवराज ने अब साथ मिलकर काम करने की बात कही है।

पढ़ें- बीजेपी के लिए नहीं कांग्रेस के लिए कहा था ‘भाड़ में जाए पार्टी ‘, इ…

मुख्यमंत्री ने कहा है कि कांग्रेस को आत्मचिंतन करने की जरुरत है। अकेले मुझे गाली देने से काम नहीं चलेगा। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन इससे न कांग्रेस का भला होने वाला है न जनता का। बता दें दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया है। 

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से नहीं होगी धान खरीदी, मंत्रिमंडल की उपसमिति तय करेगी तारीख

सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है। सीेएम शिवराज ने राहुल लोधी को बुंदेलखंड का युवा और लोकप्रिय नेता बताया है। साथ कांग्रेस पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज एक ऐसी पार्टी हो गई है, जिसकी न दिशा है न गति है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान के आज का कार्यक्रम

दोपहर 1 बजे मंदसौर की सुवासरा विधानसभा में आमसभा को करेंगे संबोधित
दोपहर 2.10 बजे मंदसौर से आगर मालवा के लिए होंगे रवाना
दोपहर 2.30 बजे आगर विधानसभा में आमसभा को करेंगे संबोधित
दोपहर 3.40 बजे आगर से देवास के लिए होंगे रवाना
शाम 4.10 बजे देवास की हाटपिपल्या विधानसभा में रोड शो में होंगे शामिल
सीएम रात 8.30 बजे वापस लौटेंगे भोपाल