एक और चुनावी वायदा पूरा करेगी कांग्रेस सरकार, विधानसभा परिषद गठन की तैयारी शुरू | Congress government will fulfill one more election promise Preparations for assembly council formation begin

एक और चुनावी वायदा पूरा करेगी कांग्रेस सरकार, विधानसभा परिषद गठन की तैयारी शुरू

एक और चुनावी वायदा पूरा करेगी कांग्रेस सरकार, विधानसभा परिषद गठन की तैयारी शुरू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : October 29, 2019/7:08 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार अपने एक और चुनावी वचन को पूरा करने जा रही है। सरकार ने विधान सभा परिषद के गठन की तैयारी शुरू कर दी है। विधान परिषद का खाका तैयार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- सौतेले पिता ने नाबालिग बच्ची से किया दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट में कार्…

मंगलवार को मुख्य सचिव एस आर मोहंती बैठक ले रहे हैं, जिसमें परिषद के प्रारूप पर चर्चा की जाएगी। इसी के ही साथ संसदीय कार्य विभाग ने परिषद पर होने वाले अनुमानित खर्च का खाका तैयार किया है। इसके अनुसार विधान परिषद में विधान परिषद सदस्य और अधिकारी-कर्मचारियों के वेतन-भत्तों पर सालाना करीब साढ़े 26 करोड़ रुपए खर्च होंगे। बाक़ी व्यवस्था पर सवा छह करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें- बोरवेल में गिरे मासूम को बचाने के लिए तीन दिन से जारी है बचाव कार्य…

बता दें कि अभी 7 राज्यों में विधान परिषद हैं। इसमें यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- EPFO ने अंशधारकों को दी चेतावनी, भूलकर भी की ये गलती तो पीएफ खाते स…

कहां-कितना खर्च होगा
अध्यक्ष- उपाध्यक्ष के वेतन भत्तों पर – 85 लाख रुपए का खर्च
विधायकों के वेतन भत्तों पर करीब- 9 करोड़ 16 लाख रुपए का खर्च
विधायकों के यात्रा भत्तों और दौरों पर- 3 करोड़ 16 लाख का खर्च
विधायकों के ऑफिस पर- 78 लाख का खर्च
अधिकारी-कर्मचारियों के वेतन भत्तों पर- 12 करोड़ रुपए सालाना खर्च
कुल- 32 करोड़ 75 लाख रुपए का खर्च

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/BH9wh_ksbJQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>