कांग्रेस नेता अ​जय सिंह ने कहा, मध्यप्रदेश में पीसीसी चीफ के लिए डॉ गोविंद सिंह सबसे उपयुक्त नाम | Congress leader A Jai Singh said, Dr. Govind Singh the most suitable name for PCC Chief in Madhya Pradesh

कांग्रेस नेता अ​जय सिंह ने कहा, मध्यप्रदेश में पीसीसी चीफ के लिए डॉ गोविंद सिंह सबसे उपयुक्त नाम

कांग्रेस नेता अ​जय सिंह ने कहा, मध्यप्रदेश में पीसीसी चीफ के लिए डॉ गोविंद सिंह सबसे उपयुक्त नाम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : November 1, 2019/2:49 pm IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में पीसीसी चीफ कौन होगा इस पर कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से घमासन मचा हुआ है। इस बीच कांग्रेस नेता अजय सिंह का बड़ा बयान समाने आया है। अजय सिंह ने कहा है कि पीसीसी चीफ के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति डॉ गोविंद सिंह है। क्योंकि टीवी और अखबारों में भूरिया जी, सिंधिया जी का नाम चलता है, गलती से मेरा नाम भी आ जाता है। लेकिन हम चाहते है कोई भी नाम हो, लेकिन उस पर सोनिया गांधी की सील होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें —Watch Live: सीएम भूपेश बघेल ने किया राज्योत्सव का शुभारंभ, कई मंत्री सहित प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद

वहीं गोविंद सिंह ने कहा है कि मैं पीसीसी चीफ की दौड़ में नही हूं। साथ ही न कभी रहा हूं। आपको बता दें कि गोविंद सिंह सूबे की कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री है। साथ ही सरकार में नंबर 2 की हैसियत भी रखते हैं। बहरहाल अजय सिंह और गोविंद सिंह राजपूत हितकारऩी सभा के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए ग्वालियर आएं हुए थे। इस दौरान उन्होनें ये बात कही है।

यह भी पढ़ें — हनीट्रैप मामले में दोनों आरोपितों की बेल याचिका खारिज, एक ने पिता की अंतिम क्रिया तो दूसरी ने बच्चे को स्कूल में दाखिला के लिए मांगी थी बेल

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/UQQ-or0ONiw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers