कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, रणदीप सुरजेवाला कोरोना संक्रमित, हरसिमरत कौर भी आईं महामारी की चपेट में | Congress leader Digvijay Singh, Randeep Surjewala Corona infected, Harsimrat Kaur also hit epidemic

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, रणदीप सुरजेवाला कोरोना संक्रमित, हरसिमरत कौर भी आईं महामारी की चपेट में

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, रणदीप सुरजेवाला कोरोना संक्रमित, हरसिमरत कौर भी आईं महामारी की चपेट में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : April 16, 2021/6:11 am IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ फिर तेजी से बढ़ने लगा है। आम लोगों के साथ खास लोग भी अब इससे अछूते नहीं है। कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

पढ़ें- रायपुर पहुंची कोवैक्सीन की 2 लाख डोज़, सीएम बघेल ने केंद्र से मांगा था एक हफ्ते का एडवांस डोज

फ़िलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारंटीन में हूं। कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें।’ उधर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वो कोरोना से संक्रमित हैं।

पढ़ें- रायपुर पहुंची कोवैक्सीन की 2 लाख डोज़, सीएम बघेल ने केंद्र से मांगा था एक हफ्ते का एडवांस डोज

शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने ट्वीट करके यह जानकारी दी। साथ ही, अपने संपर्क में आने वालों से टेस्ट कराने के लिए कहा। 

पढ़ें- सुकमा: सबसे बड़ा साप्ताहिक बाजार स्थगित, स्थानीय ग्रामीणों ने गांव क…

देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 2.17 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए, जो एक दिन का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। इससे पहले 15 अप्रैल को भी 2 लाख से ज्यादा केस मिले थे। अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,42,91,917 हो गई। वहीं, सक्रिय मामले भी 15 लाख के पार पहुंच गए। पिछले 24 घंटे के दौरान 1185 लोगों ने जान गंवाई, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,74,308 हो गई।