कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के लेख ने मचाया बवाल, नीच आदमी वाले बयान को बताया भविष्यवाणी | Congress leader Mani Shankar Aiyar said that he stands by his 'neech aadmi'

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के लेख ने मचाया बवाल, नीच आदमी वाले बयान को बताया भविष्यवाणी

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के लेख ने मचाया बवाल, नीच आदमी वाले बयान को बताया भविष्यवाणी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : May 14, 2019/7:24 am IST

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव के दौरान आरोप प्रत्यारोप का दौर चल ही रहा था। इस बीच चुनाव के आखिरी पायदान पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने फिर अपने लेख से बवाल मचा दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं आज भी अपने नीच आदमी वाले बयान पर अडिग हूं। और अगर आज की परिस्थिति में देखा जाए तो आप इसे मेरी भविष्यवाणी भी मान सकते हैं
ये भी पढ़ें –बीजेपी नेता ने मंच से कहा-राहुल और प्रियंका हमारे स्टार प्रचारक, 

बता दें कि 2017 में गुजरात चुनाव के दौरान मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री मोदी पर बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि वह नीच किस्म का आदमी है। अब इस विषय को सही ठहराते हुए मणिशंकर नेएक लेख लिखा है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Congress leader Mani Shankar Aiyar said that he stands by his &#39;neech aadmi&#39; jibe against Narendra Modi and termed his Dec 2017 remark about the Prime Minister as &quot;prophetic&quot;.<br><br>Read <a href=”https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw”>@ANI</a> Story | <a href=”https://t.co/kJw1nehGSS”>https://t.co/kJw1nehGSS</a> <a href=”https://t.co/hEZKugYATZ”>pic.twitter.com/hEZKugYATZ</a></p>&mdash; ANI Digital (@ani_digital) <a href=”https://twitter.com/ani_digital/status/1128175561271066624?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 14, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान अय्यर के दिए इस बयान पर काफी बवाल मचा था और बाद में कांग्रेस नेता को माफी मांगनी पड़ी थी। इस बीच, कांग्रेस ने अय्यर के बयान से पल्ला झाड़ लिया है और उनके लेख को निजी विचार बताया है। बता दें कि इस लेख में मोदी की शैक्षिक पृष्‍ठभूमि से लेकर उन्‍होंने मोदी के रैलियों और इंटरव्‍यू में दिए गए बयानों का जिक्र किया है। मोदी की शैक्षिक पृष्‍ठभूमि का जिक्र करते हुए अय्यर ने भगवान गणेश की ‘प्‍लास्टिक सर्जरी’ और उड़नखटोलों को प्राचीन विमान बताने वाले उनके बयानों को ‘अज्ञानता भरे दावे’ कहा। इसके अलावा अय्यर ने उस इंटरव्‍यू का जिक्र भी किया जिसमें मोदी ने बालाकोट हमले के समय बादलों की आड़ का फायदा लेने की बात कही थी।

 
Flowers