नक्सल प्रभावित क्षेत्र बुरकापाल पहुंची कांग्रेस नेत्री मीनाक्षी नटराजन, जेलों में बंद लोगों के बारे में ग्रामीणों से की पूछताछ | Congress leader Meenakshi Natarajan arrives in Burkapal, Naxal affected area, inquires villagers about people in jails

नक्सल प्रभावित क्षेत्र बुरकापाल पहुंची कांग्रेस नेत्री मीनाक्षी नटराजन, जेलों में बंद लोगों के बारे में ग्रामीणों से की पूछताछ

नक्सल प्रभावित क्षेत्र बुरकापाल पहुंची कांग्रेस नेत्री मीनाक्षी नटराजन, जेलों में बंद लोगों के बारे में ग्रामीणों से की पूछताछ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : November 4, 2019/1:50 pm IST

सुकमा। कांग्रेस नेत्री मीनाक्षी नटराजन आज सुकमा जिले के बुरकापाल पहुंची है। इस दौरान उन्होने बुरकापाल गांव के ग्रामीणों से चर्चा की और नक्सली मामलों में जेलों में बंद लोगों के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ की। मीनाक्षी नटराजन के साथ कुछ और लोग भी बुरकापाल पहुंचे हैं। प्रदेश में सरकार ने आदिवासियों की रिहाई की प्रक्रिया तेज कर दी है।

यह भी पढ़ें —बर्खास्त भाजपा विधायक ने ली हाईकोर्ट की शरण, विधानसभा अध्यक्ष के फैसले के खिलाफ लगाई याचिका

बता दें कि बुरकापाल गांव के ही 39 लोग नक्सल मामलों में जेलों में बंद हैं। बुर्कापाल वहीं गांव है जहां नक्सली हमले में 25 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गये थे। बुर्कापाल ही बस्तर का एक ऐसा गांव है जिस गांव के सबसे ज्यादा लोग जेल में बंद हैं। ऐसे में मीनाक्षी नटराजन ने इस गांव में पहुंचकर जो लोग जेलों में बंद है उनके परिजनों से मुलाकात वस्तुस्थिति से अवगत हुई।

यह भी पढ़ें — भाजपा विधायक के बोल, किसान कांग्रेसियों को पकड़ें और बोलें कि बैंको का कर्जा भरें…ऐसा नही करते तो उन्हे जूते दें

मीनाक्षी के इस दौरे के कई मायने हैं, लोग इसे आदिवासियों की रिहाई से पहले सच्चाई जानने वाला दौरा बता रहे हैं तो कुछ इसे मीनाक्षी का व्यक्तिगत दौरा बता रहे हैं। खबर है कि जेलों में बंद आदिवासियों की रिहाई के लिए काम कर रहे कमेटी के कुछ सदस्यों से भी उनकी मुलाकात हुई है।

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/SSu6HnF2cvo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>