कांग्रेस ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किल, बागी प्रत्याशी की याचिका पर विधायक को हाईकोर्ट की नोटिस | Congress notice high court notice on plea of ​​rebel Congress

कांग्रेस ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किल, बागी प्रत्याशी की याचिका पर विधायक को हाईकोर्ट की नोटिस

कांग्रेस ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किल, बागी प्रत्याशी की याचिका पर विधायक को हाईकोर्ट की नोटिस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : March 13, 2019/7:59 am IST

जबलपुर। कांग्रेस के बागी प्रत्याशी जितेन्द्र अवस्थी की चुनाव याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए कांग्रेस विधायक संजय यादव को नोटिस भेजा है। हाईकोर्ट ने विधायक के साथ-साथ राज्य निर्वाचन आयुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी को भी नोटिस भेजकर चार हफ्ते के भीतर जवाब मांगा है।

ये भी पढ़ें:विधायक रामेश्वर शर्मा को HC का नोटिस, 4 सप्ताह के भीतर मांगा जवाब

विधानसभा चुनाव 2018 में बागी प्रत्याशी जितेन्द्र अवस्थी का नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किया गया था, जिसके चलते अब जितेन्द्र अवस्थी ने हाईकोर्ट से मांग की है कि निर्वाचन क्षेत्र शून्य कर दोबारा चुनाव कराया जाए। फिलहाल कोर्ट ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।

ये भी पढ़ें:हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, पति-पत्नी सेवारत जगहों पर करा सकेंगे तबादला, शासन 

गौरतलब है कि 2018 चुनाव में बरगी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की प्रतिभा सिंह और कांग्रेस के संजय यादव के बीच मुकाबला था। जिसमें संजय यादव ने प्रतिभा सिंह को हराया था वहीं भाजपा प्रत्याशी प्रतिभा सिंह 2013 में कांग्रेस प्रत्याशी सोबरन सिंह को 7399 वोट से हराकर जीत दर्ज की थी।