सोशल मीडिया पर पढ़ें गोंडी भाषा में लिखा मैनिफेस्टो, आदिवासियों के लिए कांग्रेस का खास प्लॉन | Congress plans special plan for tribals Read Manifesto on social media in Gondi language

सोशल मीडिया पर पढ़ें गोंडी भाषा में लिखा मैनिफेस्टो, आदिवासियों के लिए कांग्रेस का खास प्लॉन

सोशल मीडिया पर पढ़ें गोंडी भाषा में लिखा मैनिफेस्टो, आदिवासियों के लिए कांग्रेस का खास प्लॉन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : April 7, 2019/2:13 pm IST

जगदलपुर। बस्तर में लोकसभा चुनाव जीतने के लिए विभिन्न राजनैतिक दल तरह- तरह के हथकंडे अपना रही हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने बस्तर में ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को अपने पक्ष में लाने के लिए अपने मैनिफिस्टो को गोंडी भाषा में जारी किया हैं। बता दें की बस्तर आदिवासी बहुल क्षेत्र हैं जहां गोंड जाति के लोग बड़ी संख्या में निवास करते हैं ।

ये भी पढ़ें- प्रेम प्रकाश पांडेय बोले- SIT बनकर रह गई है BIT यानि ‘भूपेश इन्वेस्टीगेशन टीम‘

आदिवासियों के बीच बोली जाने वाली गोंडी भाषा भी बस्तर में काफी प्रचलित हैं, ग्रामीण क्षेत्रों में हिंदी, हल्बी के अलावा गोंडी सबसे जादा बोले जाने वाली बोली हैं । इसी बात को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपना मैनिफिस्टो गोंडी में जारी कर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही हैं ।