सिंधिया की सभा से पहले कांग्रेस ने लगाए पोस्टर, लिखा 'गद्दारों का प्रवेश निषेध', पोस्टर हटाने को लेकर पुलिस​कर्मियों के साथ हुआ विवाद | Congress put up posters before Scindia's meeting, wrote 'Access to traitors', dispute with police personnel over removal of posters

सिंधिया की सभा से पहले कांग्रेस ने लगाए पोस्टर, लिखा ‘गद्दारों का प्रवेश निषेध’, पोस्टर हटाने को लेकर पुलिस​कर्मियों के साथ हुआ विवाद

सिंधिया की सभा से पहले कांग्रेस ने लगाए पोस्टर, लिखा 'गद्दारों का प्रवेश निषेध', पोस्टर हटाने को लेकर पुलिस​कर्मियों के साथ हुआ विवाद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : October 18, 2020/4:19 pm IST

देवास। हाटपिपलिया विधानसभा में आज ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा से पहले कुछ कांग्रेसियों और पुलिस के बीच जमकर विवाद हुआ। यहां नेवरी ग्राम में कांग्रेसियों ने सिंधिया के आगमन से पहले पोस्टर लगाया था जिसमें लिखा था ‘गद्दारों का प्रवेश निषेध है’। इसी पोस्टर को हटाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पुलिस कर्मियों से विवाद हुआ।

ये भी पढ़ें:प्रदेश में आज 20 कोरोना मरीजों की मौत, 1030 नए संक्रमितों की पुष्टि, कुल पॉजिटिव केस की संख्या 1 …

दरसअल, देवास हाटपिलिया में होने वाले उपचुनाव को लेकर आये दिन बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा रहता है, आज भी उपचुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस द्वारा विरोध का सामना करना पड़ा, जिसमें नेवरी ग्राम में पोस्टर लगाये गए जिस पर लिखा था ‘गद्दारों का प्रवेश निषेध है’ इसी को लेकर पोस्टर को हटाने गई पुलिस को कांग्रेसियों के विरोध का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता के विवादित बयान के खिलाफ सीएम शिवराज कल करेंगे दो घंट…

कांग्रेसियों का कहना था कि जहां हमारे पोस्टर लगे थे वहां पर बीजेपी का सिंधिया से जुड़े पोस्टर लगाना कहां तक सही है, पहले वह पोस्टर हटाए तब जाकर हम कार्यक्रम करने देंगे। बड़ी मुश्किल से पुलिस अधिकारियों की समझाइश पर कांग्रेसियों ने पोस्टर हटाये। हालांकि विवाद के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेसियों को तो मुद्दा चाहिए, विवाद की स्थिति निर्मित करना इनका काम है, अगर इस तरह से विवाद करेंगे तो हम भाजपाई भी चुप नहीं बैठेंगे।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा, अभी तो दिग्विजय सिंह गायब हैं, आगे देख…