मरवाही उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी से कांग्रेस घबराई, इसलिए 50 विधायक और 10 मंत्रियों की ड्यूटी लगाई- रमन सिंह | Congress scared by BJP candidate in Marwahi by-election

मरवाही उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी से कांग्रेस घबराई, इसलिए 50 विधायक और 10 मंत्रियों की ड्यूटी लगाई- रमन सिंह

मरवाही उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी से कांग्रेस घबराई, इसलिए 50 विधायक और 10 मंत्रियों की ड्यूटी लगाई- रमन सिंह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : October 29, 2020/11:31 am IST

पेंड्रा, छत्तीसगढ़। मरवाही दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम रमन सिंह ने बयान दिया है कि इस बार मरवाही का मिजाज बदला है। रमन के मुताबिक बीजेपी प्रत्याशी से कांग्रेस घबराई हुई है। इसलिए मरवाही में कांग्रेस के 50 विधायक और 10 मंत्री जुटे हैं।

पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs: बेखौफ, रसूख ऐसा कि लॉकडाउन में भी क्वींस क्लब में परोसी गई जमकर शराब, परिसर म…

पूर्व सीएम के मुताबिक अजीत के निधन के बाद दीवारों में लगी उनकी फोटो निकालकर कांग्रेसी जला रहे हैं। उन्होंने आगे कहा है कि कांग्रेस राज में रेत, शराब, कोयला सबके रेट बढ़ गए हैं। 

पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs: पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने भी की विधायक कॉलोनी…

बता दें मरवाही विधानसभा में 3 नवंबर को उपचुनाव होना है। मतदान की तारीख पास आते ही चुनाव प्रचार में तेजी आ गई है। भाजपा भी अब पूरी ताकत के साथ मैदान में कूद चुकी है।