कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी को लेकर किया बड़ा खुलासा, अस्पतालों के कर्मचारियों पर लगाए गंभीर आरोप | Congress spokesperson Vikas Tiwari made a big disclosure regarding the black marketing of Remedesvir, serious allegations against the employees of hospitals

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी को लेकर किया बड़ा खुलासा, अस्पतालों के कर्मचारियों पर लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी को लेकर किया बड़ा खुलासा, अस्पतालों के कर्मचारियों पर लगाए गंभीर आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : April 16, 2021/2:35 pm IST

रायपुर: कांग्रेस के प्रवक्ता विकास तिवारी ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई और कालाबाजारी को लेकर एक फिर फिर से सवाल उठाते हुए खुलासा किया है। विकास तिवारी ने दावा किया है कि उन्होंने इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाली गैंग को पकड़ा है, जो 39 और 49 सौ रुपए MRP वाले इंजेक्शन को 15 हजार रुपए में बेच रहे हैं।

Read More: दमोह में संदिग्ध कार मिलने पर पर नगरीय प्रशासन मंत्री की सफाई, कहा- मैं वहां नहीं था

कांग्रेस प्रवक्ता तिवारी ने यह भी कहा है कि उन्होंने कालाबाजारी करने वालों से इंजेक्शन के तीन वाइल जब्त किए हैं और तथ्यों के साथ रायपुर एसपी से इसकी शिकायत कर आगे कार्रवाई करने की मांग की है।

Read More: 9 वीं और 11वी की परीक्षा निरस्त, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

प्रवक्ता विकास तिवारी ने सरकारी और निजी अस्पतालों के कर्मचारियों पर भी यह आरोप लगाया है कि मरीजों के परिजनों से मंगवाएं गए इंजेक्शन चोरी कर बेचे जा रहे हैं। कोविड वार्ड में परिजनों को आना प्रतिबंधित होता है और इसका ही फायदा अस्पताल के कर्मचारी और वार्ड बॉय जैसे लोग उठाते हैं।

Read More: कोरोना मरीजों के उपचार के लिए खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना से जोड़ा गया 170 से अधिक हॉस्पिटलों को: स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव

विकास तिवारी ने बताया की उन्होने दवा की काला बाजारी करने वालों को पीड़ित की मौजूदगी में सरकारी अस्पताल में पकड़ा है। पुलिस की कार्रवाई के बाद इसका बड़ा रैकेट फूटने की आशंका है।

Read More: भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी VC के जरिए बैठक शुरू, कोरोना काल में दिए गए टॉस्क की कर रहीं समीक्षा

 
Flowers