कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, सोनिया-राहुल समेत प्रदेश के नेताओं के नाम | Congress Star Campaigners :

कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, सोनिया-राहुल समेत प्रदेश के नेताओं के नाम

कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, सोनिया-राहुल समेत प्रदेश के नेताओं के नाम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : October 17, 2018/8:23 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इसे चुनाव आयोग को सौंप दिया गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई नामी गिरामी नेता छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार करेंगे। छत्तीसगढ़ के कई बड़े नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं रखा गया है।

ये भी पढ़ें-सिंहदेव ने कहा- पैराशूट लैंडिंग की जगह होगी सर्जिकल स्ट्राइक, विधायक चिंतामणि ऑडियो की हो जांच

कांग्रेस ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी,मनमोहन सिंह,मोतीलाल वोरा,सुशील कुमार शिंदे,अशोक गहलोत,गुलाम नबी आजाद,मल्लिकार्जुन खड़गे,पीएल पुनिया,मुकुल वासनिक,ताम्रध्वज साहू, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैप्टन अमरिंदर सिंह,राज बब्बर प्रमोद तिवारी,अशोक चौहान,रणदीप सुरजेवाला,नवजोत सिंह सिद्धू,शक्ति सिंह गोहिल,कुमारी शैलजा,आशा कुमारी,प्रदीप जैन आदित्य,श्रीप्रकाश जायसवाल,अखिलेश प्रताप सिंह,मोहम्मद अजहरुद्दीन, पीसीसी अध्यक्ष, टीएस सिंहदेव, डॉ चरणदास महंत, डॉ चंदन यादव,डॉ अरुण उरांव, हरनाम सिंह,भक्त चरण दास, सुष्मिता देव, शर्मिष्ठा मुखर्जी, रागिनी नायक, नदीम जावेद, नितिन रावत, अरविंद नेताम, डॉ शिव डहरिया और छाया वर्मा स्टार प्रचारक होंगे।  

ये भी पढ़ें-सड़क हादसे में 10 श्रदालुओं की मौत, देवी दर्शन करके लौट रहे थे, ट्रक से भिड़ंत

इस लिस्ट में रविन्द्र चौबे, सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, मोर्चा संगठन अध्यक्ष फूलो नेताम, उमेश पटेल जैसे नाम शामिल नहीं है। हालांकि ये तमाम नेता खुद भी चुनाव लड़ सकते हैं। जिसकी वजह से उन्हें प्रदेश में प्रचार के लिए उपयोग नहीं किया जा रहा है।

 

देखिए सूची –

 

 

 

वेब डेस्क IBC24

 

 
Flowers