शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 35,807 अंक पर बंद | consecutive grow in the stock market. Sensex closes at 35,807 points

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 35,807 अंक पर बंद

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 35,807 अंक पर बंद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : December 27, 2018/11:46 am IST

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी तेजी रही। सेंसेक्स 0.44 फीसदी की बढ़त लेकर 157 अंकों की तेजी के साथ 35,807 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.47 फीसदी की तेजी लेकर 50 अंकों बढ़कर 10,779 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान जेपी एसोसिएट, सेंट्रल बैंक, पीसी ज्वैलर्स, IL&FS और अजंता फार्मा के शेयर्स टॉप गेनर्स में रहे। वहीं निफ्टी में टीसीएस, वेदांता लिमिटेड, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, इन्फोसिस और ओएनजीसी के शेयर्स टॉप गेनर्स रहे।

यह भी पढ़ें : विभागों का बंटवारा, वित्त भूपेश ने रखा, सिंहदेव को स्वास्थ्य-पंचायत, ताम्रध्वज गृह मंत्री, देखिए सूची 

वहीं फ्यूचर रिटेल लिमिटेड, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड, MPHASIS लिमिटेड, रेपको होम फाइनेंस लिमिटेड और एजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के शेयर्स टॉप लूजर्स में रहे। जबकि निफ्टी की बात करें तो बीपीसीएल, एचपीसीएल, भारती एयरटेल, आईओसी और जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर्स टॉप लूजर्स रहे।