राजेश मूणत बोले- सीडी फर्जी, चरित्र हनन की कोशिश | 'Conspiracy to defame my character'

राजेश मूणत बोले- सीडी फर्जी, चरित्र हनन की कोशिश

राजेश मूणत बोले- सीडी फर्जी, चरित्र हनन की कोशिश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : October 27, 2017/9:42 am IST

रायपुर। रायपुर में अवैध वसूली और धमकी मामले में गाजियाबाद के इंदिरापुरम से गिरफ्तार वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा ने सीडी में मंत्री राजेश मूणत के होने का आरोप लगाया था, राजेश मूणत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीडी को फर्जी करार दिया है साथ ही इसे चरित्र हनन की कोशिश बताया है. 

 

 

 

विनोद वर्मा के इस आरोप के बाद छत्तीसगढ़ के सियासी फिज़ाओं में जैसे भूचाल आ गया है. बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस आरोप को सरासर गलत बताया है. मंत्री राजेश मूणत ने कहा है कि सीडी से छेड़छाड़ कर मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई है.

 

 

राजेश मूणत की ओर से दर्ज कराई गई विनोद वर्मा के खिलाफ FIR

वहीं इस मामले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक,प्रेमप्रकाश पांडे, सांसाद रमेश बैस, पुन्नूलाल मोहले,केदार कश्यप,महेश गागड़ा, भैयालाल राजवाड़े,बृजमोहन अग्रवाल ने विनोद वर्मा के खिलाफ सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज कराया है.

 

वेब डेस्क, IBC24