आरक्षक ने डेढ़ साल की मासूम को 50 बार सिगरेट से दागा, छत्तीसगढ़ DGP ने आरोपी पुलिसकर्मी के तत्काल गिरफ्तारी के दिए निर्देश | Constable stole innocent one and a half year old cigarette 50 times Chhattisgarh DGP gave instructions for immediate arrest of accused policeman

आरक्षक ने डेढ़ साल की मासूम को 50 बार सिगरेट से दागा, छत्तीसगढ़ DGP ने आरोपी पुलिसकर्मी के तत्काल गिरफ्तारी के दिए निर्देश

आरक्षक ने डेढ़ साल की मासूम को 50 बार सिगरेट से दागा, छत्तीसगढ़ DGP ने आरोपी पुलिसकर्मी के तत्काल गिरफ्तारी के दिए निर्देश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : October 31, 2020/3:12 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पुलिस की बेरहमी सामने आई है। बालोद में पदस्थ आरक्षक अविनाश राय ने एक डेढ़ साल की मासूम को 50 बार सिगरेट से दाग दिया। जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी मकान मालिक से उधार के पैसे वसूलने गया था।

ये भी पढ़ें- कमलनाथ पर निर्वाचन आयोग की कार्रवाई को सांसद विवेक तन्खा ने बताया अलोकतांत्रिक

आरक्षक अविनाश राय नशे में धुत था, इस दौरान उसने डेढ़ साल की मासूम को कई बार सिगरेट से दागा। मासूम बच्ची की मां ने पुलिस थाना बालोद में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरक्षक अविनाश राय का हाल ही में बालोद से दुर्ग रक्षित केंद्र ट्रांसफर हुआ है। आरक्षक ग्राम सिवनी में किराए के मकान में रह रहा था ।

ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने कमलनाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा रद्द किया, पूर्व सीएम बोले

मामले में संज्ञान लेते हुए छत्तीसगढ़ के डीजीपी डी एम अवस्थी ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। IBC 24 से बात करते हुए डीजीपी डी एम अवस्थी ने इस मामले में आरोपी आरक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।