11 नवंबर से सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे संविदा चिकित्सक, वेतन विसंगति को लेकर पिछले कई सालों से कर रहे हैं प्रदर्शन | Contract doctors will be on mass strike from November 11 Performing for the last several years due to salary discrepancy

11 नवंबर से सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे संविदा चिकित्सक, वेतन विसंगति को लेकर पिछले कई सालों से कर रहे हैं प्रदर्शन

11 नवंबर से सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे संविदा चिकित्सक, वेतन विसंगति को लेकर पिछले कई सालों से कर रहे हैं प्रदर्शन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : November 7, 2020/3:41 am IST

रायपुर । अंबेडकर अस्पताल के संविदा चिकित्सक 11 नवंबर से सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे। डॉक्टरों ने इसकी सूचना मेकाहारा प्रबंधन, डीन और डीएमई को भी दे दी है।

ये भी पढ़ें- CM भूपेश बघेल रायपुर-दुर्ग में आयोजित कई कार्यक्रमों में करेंगे शिर…

संविदा डॉक्टर वेतन विसंगति को लेकर पिछले कई सालों से प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान उनका वेतन बढ़ाने के लिए डीएमई की अध्यक्षता में चार बार प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भी भेजा गया। आश्वासन के बाद बनी कमेटी ने उनके वेतन को स्वशासी मद से देने का प्रस्ताव तैयार किया है, लेकिन प्रस्ताव की फाइल 15 दिन डीन और डीएमई कार्यालय के चक्कर लगा रही है।

ये भी पढ़ें- पीएफआई के तीन सदस्यों की जमानत याचिका पर नौ नवंबर को होगी सुनवाई

अब नाराज संविदा डाक्टरों ने इलाज बंद करने का फैसला लिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर 10 नवम्बर तक उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो 11 तारीख से वे हड़ताल पर चले जाएंगे। इधर डॉ आर के सिंह का कहना है कि नाराज संविदा डॉक्टरों को मनाने का प्रयास किया जा रहा है।