बीएसपी मेेें ठेका श्रमिक की मौत, कर्मचारियों का आरोप अकुशल श्रमिक से कराया जा रहा था शंटिंग कार्य | Contract worker killed in BSP, employees were being accused of unskilled labor

बीएसपी मेेें ठेका श्रमिक की मौत, कर्मचारियों का आरोप अकुशल श्रमिक से कराया जा रहा था शंटिंग कार्य

बीएसपी मेेें ठेका श्रमिक की मौत, कर्मचारियों का आरोप अकुशल श्रमिक से कराया जा रहा था शंटिंग कार्य

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : January 7, 2020/2:56 pm IST

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र मे आज हुई दुर्घटना में ठेका श्रमिक की मौत हो गई । फेकारी निवासी ठेका श्रमिक टेमराज की लोको से कटने से मौत हो गई। ठेका श्रमिक टीएण्डडी विभाग में शंटिंग का काम करता था। 

ये भी पढ़ें:सीएए के समर्थन में इंदौर पहुंचे डॉ रमन, प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर दी जानकारी, RSS प्रमुख मोहन भा…

कर्मचारियों का आरोप है कि अमिया इन्ड्रस्टीज में श्रमिक शँन्टिंग कार्य में अकुशल था लेकिन उससे शंटिंग कार्य कराया जा रहा था। श्रमिक के शव को मेडिकल पोस्ट ले जाया गया । जिसके बाद सेक्टर नाइन हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने टेमराज को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें: बोर्ड परिक्षाओं की कॉपी जांचने में लापरवाही करने वाले 176 शिक्षक ब्…

वहीं श्रमिक यूनियन ने बीएसपी मेन गेट के आगे प्रबन्धन से नौकरी और मुआवजे की मांग को प्रदर्शन किया। अभी शव को मरचुरी मे रखवा दिया गया है, भिलाई भट्टी पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने किया धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण, किसानों ने इं…

 

 
Flowers