कोरोना संक्रमित महिला ने तीन बच्चों को दिया जन्म, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर एम्स रायपुर के स्टाफ और मां को दी बधाई | Corona infected woman gives birth to three children, Health Minister congratulated the staff and mother of AIIMS Raipur

कोरोना संक्रमित महिला ने तीन बच्चों को दिया जन्म, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर एम्स रायपुर के स्टाफ और मां को दी बधाई

कोरोना संक्रमित महिला ने तीन बच्चों को दिया जन्म, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर एम्स रायपुर के स्टाफ और मां को दी बधाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : October 30, 2020/3:52 pm IST

रायपुर। कोरोना महामारी के बीच रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। यहां कोरोना संक्रमित एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है। आपको ये जानकार बेहद ही खुशी होगी कि तीनों नवजात बच्चों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। तीनों बच्चे स्वस्थ है।

Read More News: #IBC24AgainstDrugs: लॉकडाउन में भी क्वींस क्लब में पार्टियां चलती रहीं, ये सरकार का फेलियर है : विष्णुदेव साय

एम्स के ​अधिकारियों के अनुसार धमतरी निवासी कोविड-19 पॉजीटिव महिला (28 वर्ष) को 33 सप्ताह के प्री मैच्योर प्रसव से 18 अक्टूबर को तीन बच्चे को जन्म दिए। पांच दिनों तक ये बच्चे एनआईसीयू में रहे। दो को ठीक होने के बाद वापस मां के पास भेज दिया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा इनकी देखरेख की जा रही है।

Read More News: 10 जीवनसाथी बदलने के बाद भी जारी है मिस्टर परफेक्ट की तलाश, अभी और कितनी शादियां करेंगी नहीं जानती

एम्स के मुताबिक एक बच्चा अभी भी एनआईसीयू में है। इन बच्चों को लगातार वेंटीलेटर और आक्सीजन की आवश्यकता पड़ी। एनआईसीयू के चिकित्सकों ने ही इनकी पूरी देखरेख की। तीनों बच्चों की पहली कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

Read More News: पाक ने भी कबूला ‘पुलवामा हमला पाकिस्तान की कामयाबी’.. वीडियो वायरल

एक और केस में दुर्ग निवासी एक अन्य 33 वर्षीय कोविड-19 पॉजीटिव महिला ने 19 अक्टूबर को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। प्रसव 33 सप्ताह का था। बच्चों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाते हुए उपचार किया गया। बच्चों को फेफड़े संबंधी दिक्कतें हैं जिन्हें एनआईसीयू में एडमिट कर उपचार कर रहे हैं।

डॉक्टरों की मानें तो इससे पहले भी कईं कोरोना संक्रमित महिलाओं ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि एक साथ तीन बच्चों का जन्म हुआ हो और तीनों सुरक्षित हों। वहीं एक और महिला ने एक साथ दो बच्चों को जन्म दिया है।

Read More News: दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, केशुभाई, कनोडिया बंधुओं को दी श्रद्धांजलि

इस सफलता पर केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने खुशी जताते हुए एम्स के सभी स्टॉफ को बधाई दी है। मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना वारियर्स के मज़बूत इरादों व कुशल रणनीति के आगे नतमस्तक। एम्स में कोरोना संक्रमित महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया। तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। विशेष इंतज़ाम कर बच्चों को संक्रमण से बचाने वाले डॉक्टर समेत सभी स्टॉफ और मां को बधाई।

Read More News: 7 अधिकारियों, 24 भवन निरीक्षकों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश, 900 से अधिक अवैध तलघरों पर कार्रवाई ना करने पर जारी किया आदेश

 
Flowers