देश में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूटे, 1 दिन में 2 लाख से ज्यादा पॉजिटिव केस, 93,528 लोग बीमारी से ठीक हुए | Corona records in the country broken, more than 2 lakh positive cases in 1 day

देश में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूटे, 1 दिन में 2 लाख से ज्यादा पॉजिटिव केस, 93,528 लोग बीमारी से ठीक हुए

देश में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूटे, 1 दिन में 2 लाख से ज्यादा पॉजिटिव केस, 93,528 लोग बीमारी से ठीक हुए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : April 15, 2021/8:21 am IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस अब पूरी तरह से बेकाबू हो गया है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब देश में सिर्फ 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 2,00,739 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,40,74,564 पहुंच गई है।

पढ़ें- रायपुर पहुंची कोविशील्ड की 2 लाख डोज, उधर चौपर के जरिए 9600 रेमडेसिविर इंजेक्शन इंदौर एयरपोर्ट लाई गई 

इस दौरान संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1038 रही। अब तक इस महामारी के कारण 1,73,123 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में एक्टिव केस बढ़कर 14,71,877 हो गए हैं। महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में भी संक्रमण की दर लगातार बढ़ रही है। हालत यह है कि लोगों को इलाज के लिए सही से बेड नहीं मिल रहे हैं। आक्सीजन की भी भारी कमी बताई जा रही है।

पढ़ें- दुर्ग जिले के दो बड़े नेताओं का निधन, नहीं रहे भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष फणेंद्र पाण्डेय और कांग्रेस के जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष प्रदीप पंगर

हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, कुल 1,40,74,564 संक्रमितों में से 1,24,29,564 लोग अबतक रिकवर हुए हैं। फिर भी एक्टिव मामलों की संख्या 14,71,877 हो गई है। बीतें 24 घंटों में 93,528 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं। कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक है।

पढ़ें- चुनावी शोरगुल थमने से पहले ही संक्रमित हुए कांग्रेस उम्मीदवार अजय टंडन, 17 अप्रैल को होगा मतदान

इससे बचाव के लिए टीकाकरण का काम भी जोरशोर से चल रहा है। अब तक देश में कुल 11,44,93,238 लोगों को टीका दिया जा चुका है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, 14 अप्रैल तक कुल 26,20,03,415 सैंपल टेस्ट हुए हैं। जबकि सिर्फ 14 अप्रैल बुधवार को 13,84,549 सैंपल टेस्ट हुए हैं।