रायपुर जिले में 29 केंद्रों पर होगी कोरोना की निशुल्क जांच, सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगा टेस्ट | Corona to be tested free at 29 centers in Raipur district

रायपुर जिले में 29 केंद्रों पर होगी कोरोना की निशुल्क जांच, सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगा टेस्ट

रायपुर जिले में 29 केंद्रों पर होगी कोरोना की निशुल्क जांच, सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगा टेस्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : September 13, 2020/12:33 pm IST

रायपुर: कोरोना वायरस संक्रमितों की पहचान के लिए रायपुर जिले में 29 केंद्रों पर सैंपल संकलित कर जांच की जा रही है। कोविड-19 के संभावित मरीज या कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोग इन केंद्रों में सैंपल देकर निःशुल्क जांच करा सकते हैं। रायपुर शहर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों खोखोपारा, लाभांडी और उरला के साथ ही शंकर नगर से विधानसभा जाने वाले मार्ग में स्थित बाल आश्रयस्थल, गुढ़ियारी के भारत माता चौक स्थित सियान सदन, चंगोराभाठा सांस्कृतिक भवन और भनपुरी बाजार चौक में मितानिन भवन में कोविड-19 की पहचान के लिए स्वाब सैंपलों की जांच की जा रही है। इन केंद्रों में सवेरे दस बजे से दोपहर दो बजे तक जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। जिला अस्पताल पंडरी, कालीबाड़ी टीबी अस्पताल और बिरगांव शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। संदिग्ध मरीज सवेरे दस बजे से शाम पांच बजे तक इन सेंटरों में पहुंचकर जांच करवा सकते हैं।

Read More: 25 सितंबर से ​पूरे देश में फिर से लगाया जाएगा लॉकडाउन? जानिए क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई

रायपुर और बिरगांव के साथ ही जिले के माना सिविल अस्पताल तथा अभनपुर, आरंग, धरसीवां एवं तिल्दा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी कोरोना की जांच के लिए सैंपल संकलित किए जा रहे हैं। मंदिरहसौद, चंदखुरी, रीवां, फरफौद, कुरूद, कुटैला, मानिकचौरी, चंपारण, खोरपा, तोरला, मांढर, दोंदेकलां, सिलयारी और खिलौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कोविड-19 की पुष्टि हेतु जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। इन सभी केन्द्रों पर सवेरे दस बजे से दोपहर दो बजे तक सैंपल दिए जा सकते हैं।

Read More: भारी मांग के बीच ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ टैम्पो चोरी, कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए संजीवनी बन गया है ऑक्सीजन सिलेंडर

 
Flowers