कोरोना का असर, इस बार नहीं निकाली जाएगी जुलूस और सवारी, मंदिर में ही होगी पूजा-अर्चना | Corona's effect, this time the procession and the ride will not be removed, worship will be done in the temple itself

कोरोना का असर, इस बार नहीं निकाली जाएगी जुलूस और सवारी, मंदिर में ही होगी पूजा-अर्चना

कोरोना का असर, इस बार नहीं निकाली जाएगी जुलूस और सवारी, मंदिर में ही होगी पूजा-अर्चना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : August 11, 2020/8:42 am IST

अशोकनगर। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गोगावीर समिति के सदस्यों ने सवारी और जुलूस नहीं निकालने का फैसला लिया है। चंदेरी के टीआई उपेंद्र भाटी ने जानकारी दी कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गोगावीर का जुलूस एवं सवारी को लेकर समिति के सदस्यों के साथ बैठक की।

Read More News:  मुखबिरी करने के विवाद में दंपति की हत्या, बेटे की हालत गंभीर

जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 13 अगस्त को गोगावीर का जुलूस एवं सवारी नहीं निकाली जाएगी। सिर्फ मंदिर में पूजा-अर्चना की जाएगी। वहीं समिति के सदस्य पूजन सामाग्री की टोकरी लेकर सभी स्थानों की पूजा संपन्न करेंगे। इस दौरान कोरोना गाइड लाइन का पालन किया जाएगा।

Read More News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर संशय खत्म, पूजन का समय-विधि, संतान सुख-विवाह-कर्ज मुक्ति देखें समस्त उपाय