नकली दवा कंपनी में छापा, मल्टी विटामिन, आयरन, डायजेस्टिव एंजाइम जैसे 6 प्रकार की सीरप बच्चों से बनवाई जा रही थी | Counterfeit drug company raided, multi-vitamins, medicines were being manufactured by children, millions of rupees seized

नकली दवा कंपनी में छापा, मल्टी विटामिन, आयरन, डायजेस्टिव एंजाइम जैसे 6 प्रकार की सीरप बच्चों से बनवाई जा रही थी

नकली दवा कंपनी में छापा, मल्टी विटामिन, आयरन, डायजेस्टिव एंजाइम जैसे 6 प्रकार की सीरप बच्चों से बनवाई जा रही थी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : November 5, 2019/3:18 am IST

भिंड, मध्यप्रदेश। भिंड के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में मेड़हिल फॉर्म्युलेशन दवा कंपनी पर खाद सुरक्षा टीम ने छापा मारकर 12 लाख रुपये के नकली सीरप बरामद की है। इस कंपनी को प्रदीप पाठक नाम का व्यक्ति संचालन करता था। यह बच्चों से लेकर महिलाओं तक के लिए सीरप बनाया करता था। टीम ने इनकी सैम्पलिंग की है। इन सीरप पर 88 रुपये से लेकर 145 रुपये अंकित थे। जबकि पूछताक्ष में इसकी सप्लाई की कीमत 18 रुपए थी।

पढ़ें-मंत्री के गाड़ी के सामने लेट गया व्यापारी, रोकर सुनाया निगम अधिकारी…

दरअसल सोमवार की देर रात खाद सुरक्षा अधिकारी ओम नारायण सिंह को गोपनीय सूचना मिली कि औधोगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित मेडहिल फॉर्म्युलेशन दवा कंपनी में नकली दवा बनाने का काम चल रहा है। इस सूचना पर टीम ने मौके पर छापा मारा तो बड़ी तादात में मेडिकल स्टोर पर बिकने बाली सीरप का जखीरा बरामद किया।

पढ़ें- लापरवाही बरतने पर एक सीएमओ, दो उपयंत्री निलंबित, प्रमुख सचिव ने की .

इस कंपनी में मल्टी विटामिन, आयरन, डायजेस्टिव एंजाइम जैसे 6 प्रकार की नकली सीरप पाई गई। इनकी कीमत 12 लाख बताई जा रही है। इन दवाओं पर 88 रुपये से लेकर 145 रुपये अंकित थे। जब इनकी बाजार में सप्लाई की कीमत जानी तो अधिकारी हैरान रहे गए। क्योंकि इसकी सप्लाई की कीमत 18 रुपये बताई गई।

पढ़ें- बर्खास्त भाजपा विधायक ने ली हाईकोर्ट की शरण, विधानसभा अध्यक्ष के फै…

जिससे अधिकारियों का शक औऱ गहरा गया। कि जरूर इसमें मिलावट की जाती होगी। हालांकि अधिकारियों ने सीरप के सैम्पिल लेकर गोदाम को सील कर दिया है। अब अधिकारी उन मेडिकल स्टोरों का पता लगाने में जुट गए है। जहाँ इनको सप्लाई किया जाता था। अधिकारियों की माने तो इन दवाओं को हैदराबाद, बैंगलोर जैसे महानगरों में सप्लाई किया जाता था।

पढ़ें- विधायक केदारनाथ शुक्ला ने किसान आंदोलन से बनाई दूरी, भाजपा नेताओं म…

सर्वदलीय बैठक में शामिल होगी जेसीसीजे

<iframe width=”560″ height=”315″ src=https://www.youtube.com/embed/SEaWbKs0Fus” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>