देश के जाने माने कवि कुंवर बेचैन का कोरोना से निधन, पति-पत्नी दोनो हुए थे कोरोना संक्रमित | Country's famous poet Kunwar Beschan died from Corona,

देश के जाने माने कवि कुंवर बेचैन का कोरोना से निधन, पति-पत्नी दोनो हुए थे कोरोना संक्रमित

देश के जाने माने कवि कुंवर बेचैन का कोरोना से निधन, पति-पत्नी दोनो हुए थे कोरोना संक्रमित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : April 29, 2021/8:47 am IST

नई दिल्ली। देश के जाने माने कवि कुंवर बेचैन (poet Kunwar Bechain) का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। उनका नोएडा के कैलाश अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा था। कवि कुंवर बेचैन और उनकी पत्नी संतोष कुंवर दोनों कोरोना संक्रमित हो गए थे। इन दोनों की 12 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से दोनों दिल्ली के लक्ष्मीनगर स्थित सूर्या अस्पताल में भर्ती थे।

read more:PCC चीफ कमलनाथ ने जिला अध्यक्षों और विधायकों को दिए हर संभव मदद के निर्देश, कहा- कांग्रेस का उद्द…

कवि कुंवर बेचैन और उनकी पत्नी संतोष कुंवर दोनों कोरोना संक्रमित हो गए थे। इन दोनों की 12 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से दोनों दिल्ली के लक्ष्मीनगर स्थित सूर्या अस्पताल में भर्ती थे। हालत में सुधार नहीं होने पर डॉ. कुंवर बेचैन को आनंद विहार स्थित कोसमोस अस्पताल में शिफ्ट किया गया। वहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुई थी, जानकारी मिलने के बाद नोएडा के कैलाश अस्पताल के मालिक डॉ,महेश शर्मा ने मदद की उनको अपने अस्पताल में बेड दिलवाया। जबकि उनकी पत्नी की हालत स्थिर थी। डॉ कुंवर बेचैन गाजियाबाद के नेहरू नगर में रहते थे।

read more:महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान के निधन पर सांसद ज्योतिर…