नाबालिग छात्रा यौन उत्पीड़न मामले में आसाराम दोषी करार | Court On Asharam :

नाबालिग छात्रा यौन उत्पीड़न मामले में आसाराम दोषी करार

नाबालिग छात्रा यौन उत्पीड़न मामले में आसाराम दोषी करार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : April 25, 2018/5:22 am IST

जोधपुर। छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले में फंसे कथा वाचक आसाराम को जोधपुर सेशन कोर्ट ने मामले में दोषी माना है। साथ ही उनके 3 सहयोगियों को भी दोषी करार दिया गया है। पिछले लंबे समय से जेल में बंद आशाराम को आज जज मधुसूदन शर्मा की कोर्ट में पेश किया गया था। सुरक्षा के मद्देनजर जोधपुर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

देखें – आसाराम ने किया था नाबालिग छात्रा से रेप, कोर्ट ने माना दोषी, जानिए पूरा मामला….

वहीं पूरे राजस्थान समेत मध्यप्रदेश, गुजरात और हरियाणा हाईअलर्ट पर हैं। 21 अगस्त 2013 को दिल्ली में आसाराम के खिलाफ नाबालिग छात्रा ने यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। मामले में तीन अन्य को भी कोर्ट ने दोषी माना है वहीं 2 को बरी किया गया है। चार साल पुराने इस केस में पीड़ित लड़की ने 27 दिन की लंबी जिरह में 94 पेज के बयान दिए।

देखें –

पीड़ित पक्ष ने कुल 107 दस्तावेज पेश किए। मामले में 58 गवाहों में से 44 के बयान दर्ज हुए। इस दौरान आसाराम ने 12 बार जमानत की अर्जी दी। 6 अर्जी ट्रायल कोर्ट ने खारिज कीं, वहीं 3 राजस्थान हाईकोर्ट ने और 3 सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका है।

 

वेब डेस्क, IBC24