सूदखोर बाप बेटे को कोर्ट ने रिमांड पर भेजा, 80 लाख के बदले दो करोड़ ब्याज वसूलने का है आरोप | Court sent remand to usury father son, charged to recover two crores interest in lieu of 80 lakhs

सूदखोर बाप बेटे को कोर्ट ने रिमांड पर भेजा, 80 लाख के बदले दो करोड़ ब्याज वसूलने का है आरोप

सूदखोर बाप बेटे को कोर्ट ने रिमांड पर भेजा, 80 लाख के बदले दो करोड़ ब्याज वसूलने का है आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : September 21, 2019/1:33 pm IST

रायपुर। सूदखोरी के मामले में कोर्ट ने सूदखोर बाप बेटे को पुलिस को रिमांड पर सौंपा है। जोहेब हसन ढाला को 2 दिन की पुलिस रिमांड दी गई है। वहीं नजफ अली ढाला को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। इसके पहले आजाद चौक पुलिस ने घर और दुकान की तलाशी ली थी और सूदखोरी से जुड़े कई दस्तावेज जब्त किए थे।

ये भी पढ़ें — माध्यमिक शिक्षा मंडल में सीधी भर्ती के आरक्षण रोस्टर में गड़बड़ी के बाद अधिकारी और कर्मचारियों में ठनी, मानसिक प्रताड़ना का आरोप

राजधानी में सूदखोरी के मामले में बडा खुलासा हुआ था। आजाद चौक पुलिस द्वारा गिरफ्तार पिता-पुत्र के तार अंतरराष्ट्रीय किक्रेट सट्टा से जूड़े थे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं बताया गया है कि अब तक दोनों पिता पुत्र कई प्रशासनिक अधिकारियों से दोस्ती कर बचते रहे हैं। नज़फ अली ढाला और उनके पुत्र जोहेब हसन ढाला को पुलिस ने कल गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि डबल ब्याज लेकर भी पिता पुत्र जान से मारने की धमकी देते थे।

ये भी पढ़ें — बिग बॉस 13 में एंट्री करेंगे TV के ये 8 चेहरे, लीक …

बता दें कि नजब अली ढाला और जोएब अली ढाला पर 80 लाख रुपए के बदले 2 करोड़ ब्याज बसूलने का अरोप है। इतना ही नही ब्याज में पैसा लेने वालों की जमीन भी इन्होने हथियाई है। दोनो बाप बेटे मिलकर ब्याज में पैसा देने का रैकेट चला रहे थे। पुलिस को सूदखोर रूबी तोमर जैसा मामला होने की आशंका भी है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/tZqKkawRPK4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>