कोरोना मुक्त होने वाला पहला यूरोपीय देश बना 'स्लोवेनिया', कुल 1467 मामले, 103 की मौत | COVID 19 Slovenia Becomes First European Country To Call An End To Its Epidemic

कोरोना मुक्त होने वाला पहला यूरोपीय देश बना ‘स्लोवेनिया’, कुल 1467 मामले, 103 की मौत

कोरोना मुक्त होने वाला पहला यूरोपीय देश बना 'स्लोवेनिया', कुल 1467 मामले, 103 की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : May 15, 2020/3:18 pm IST

स्लोवेनिया: एक ओर जहां दुनिया के कई देशों में कोरोना को लेकर हाहाकार मच हुआ है, वहीं दूसरी ओर यूरोपीय संघ के सदस्य स्लोवेनिया ने कोरोना मुक्त होने का दावा किया है। दरसअल स्लोवेनिया ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा है कि हमारे देश में कोविड-19 संक्रमण अब नियंत्रण में है, विशिष्ट स्वास्थ्य उपाय करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

Read More: चम्बल अंचल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा, 16 नए मरीज आए सामने

सरकार ने कहा कि यूरोपीय संघ के निवासी पूर्वनिर्धारित चौकियों पर ऑस्ट्रिया, इटली और हंगरी से स्लोवेनिया जाने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन जो यूरोपीय संघ के निवासी नहीं हैं उन्हें 14 दिन तक क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य है। बता दें कि 13 मई तक स्लोवेनिया में 1467 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई थी। अब तक यहां 103 लोगों की मौत हो चुकी है।

Read More: मध्यप्रदेश में 4595 हुई कोरोना पॉजिटिव की संख्या, 24 घंटों में मिले 169 नए मरीज

वहीं, स्लोवेनिया में सबसे पहला मामला 4 मार्च को आया था, जिसके बाद 12 मार्च को राष्ट्रव्यापी महामारी घोषित किया गया था। स्लोवेनिया ने मार्च में सभी स्कूल, कॉलेज, रेस्तरां, होटल और दुकानें बंद कर दिए थे। सिर्फ दवाई की दुकाने और खाने की दुकानें खुली थीं। पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी बंद था। सरकार ने 20 अप्रैल से लॉकडाउन में ढील देना शुरू कर दिया था। पिछले हफ्ते पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू हो गया और अगले हफ्ते से बच्चे स्कूल जाने लगेंगे। सभी बार और 30 कमरों तक के होटल अगले हफ्ते से खुलने लगेंगे।

Read More: 92 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से 4 हज़ार 622 धान उपार्जन केंद्रों में बनेगा चबूतरा

 
Flowers