स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर लाखों की ठगी, इंदौर में धराया आरोपी | Crime News :

स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर लाखों की ठगी, इंदौर में धराया आरोपी

स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर लाखों की ठगी, इंदौर में धराया आरोपी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : September 8, 2018/1:57 pm IST

रायपुर पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जो स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर लाखों की ठगी कर चुका थापुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी आशुतोष त्रिवेदी को इंदौर से गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने फ्री लांसर ट्रेडर्स के नाम से एक फर्जी इंनवेस्टमेंट कंपनी बनाई थी और लोगों से आईपीओ में इन्वेस्ट कर लाखों का फायदा देने की बात करता थाआरोपी ने गंज इलाके के व्यवसायी अमित अग्रवाल को उक्त कंपनी के नाम के इंडसइंड बैंक के खाते में आईपीओ में इन्वेस्ट करने के नाम पर 1 लाख 63 हजार रूप जमा करवा लिए।

यह भी पढ़ें : पुलिस के हाथ बड़ी सफलता, बैंकों की फर्जी वेबसाइट बनाकर देशभर में करोड़ों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

सके बाद आरोपी ने देश के स्टॉक एक्सचेंज के नाम पर फर्जी वेबसाइट से एक एसएमएस भेजा, जिसमें पीडित के द्वारा खरीदे ग आईपीओ को फर्जी खरीददार द्वारा मोटी रकम से खरीदने की बात कहते हुए फर्जी खरीदी रसीद भी भेजीसाथ ही आईपीओ में ज्यादा मुनाफा होने का लालच देकर और आईपीओ खरीदने के लिए पीड़ित से अपने अकाउंट में अतिरिक्त पैसे डलवा लिए।

जब आरोपी से पीड़ित ने आईटी विभाग में अपना रिटर्न फाइल करने के लिए जरूरी दस्तावेज मांगे तो आरोपी आशुतोष त्रिवेदी टालमटोल करने लगा और अपना मोबाइल बंद कर दिया। वहीं पीडित ने जब स्टॉक एक्सचेंज से संपर्क किया तब जाकर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। इसके बाद पीड़ित व्यवसायी ने इसकी रिपोर्ट गंज थाना पुलिस से की

यह भी पढ़ें : कांग्रेस का एक बार फिर यू टर्न, टिकट के दावेदारों के लिए इस अनिवार्यता का आदेश निरस्त

पूरा मामला सामने आने पर पुलिस के भी होश उड गए। पुलिस की एक टीम इंदौर भेजकर आरोपी संचालक को गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया हैआरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह इससे पहले भी देश के कई राज्यों के सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी को अंजाम दे चुका हैफिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है

वेब डेस्क, IBC24