जंगल, नदी, नाले और पहाड़ को पार कर ग्रामीणों को ना सिर्फ टीके लगा रहे, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दे रहे स्वास्थ्यकर्मी | Crossing the forest, river, creek and mountain, the villagers are not only vaccinated, but health workers are also giving health information.

जंगल, नदी, नाले और पहाड़ को पार कर ग्रामीणों को ना सिर्फ टीके लगा रहे, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दे रहे स्वास्थ्यकर्मी

जंगल, नदी, नाले और पहाड़ को पार कर ग्रामीणों को ना सिर्फ टीके लगा रहे, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दे रहे स्वास्थ्यकर्मी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : June 20, 2021/5:45 pm IST

बलरामपुर: स्वास्थ्य कर्मियों को भगवान का दर्जा यूं ही नहीं दिया गया। हम आपको बलरामपुर जिले की ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं, जिसमें स्वास्थ्य के कर्मचारी जंगल, नदी, नाले और पहाड़ का लगभग 9 किमी का दुर्गम रास्ता तय कर गांव पहुंचते हैं और ग्रामीणों को कोरोना वायरस के ना सिर्फ टीके लगा रहे हैं, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दे रहे हैं।

Read More: राजधानी समेत दूसरे जिलो में एक साल में 11 प्रतिशत बढ़े सड़क हादसे, 513 लोगों ने इन दुर्घटनाओं में गवां दी जान

बता दें कि खड़िया दामर ग्राम पंचायत का ये सबसे दूरस्थ और पहुंचविहीन गांव बचवार है, यहां के ग्रामीण कोविड वैक्सीन के टीके तो लगवाना चाहते थे, लेकिन कैसे लगवाएं, ये बड़ा सवाल था। ऐसे में स्वास्थ्यकर्मियों ने ग्रामीणों को सुविधा पहुंचाने का जिम्मा उठाया और खुद ही निकल पड़े दुर्गम रास्तों पर, जहां सिर्फ पैदल ही पहुंचा जा सकता है।

Read More: PUBG की भारत में लॉन्चिंग पर लग सकती है रोक ! इस बड़ी संस्था ने किया विरोध, केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर किया खतरे से आगाह