सीआरपीएफ जवानों का कमाल, नदी के उपर बना दिया 150 फीट लंबा पुल, बारिश में ग्रामीणों को होती थी दिक्कत | CRPF jawans' awesome, 150 feet tall bridge over river

सीआरपीएफ जवानों का कमाल, नदी के उपर बना दिया 150 फीट लंबा पुल, बारिश में ग्रामीणों को होती थी दिक्कत

सीआरपीएफ जवानों का कमाल, नदी के उपर बना दिया 150 फीट लंबा पुल, बारिश में ग्रामीणों को होती थी दिक्कत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : April 20, 2019/3:01 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले किस्टाराम इलाके में सीआरपीएफ के जवानों ने कमाल कर दिया है। यहां बारिश में ग्रामीण ना फंसे इसलिए एक सौ पचास फीट लम्बा देसी पुल बनाया है।

पढ़ें- बीएसएनएल के पूर्व अधिकारी का दावा, दिग्विजय के इशारे पर हेमंत करकरे…

बारिश के दौरान यहां तक पहुंचने के लिए हवाई मार्ग छोड़ दे तो कोई और रास्ता नहीं होता है पर सीआरपीएफ 212 और 217 बटालियन के जवानों ने धर्मापेंटा गांव के पास बड़े नाले पर तक़रीबन 1 सौ पचास फ़िट रस्सियों और लकड़ियों का पुल तैयार कर दिया है।

पढ़ें- साध्वी प्रज्ञा का छलका दर्द, जानिए जेल में बिताए 9 साल की कहानी उन्…

इस पुल के बनने से निश्चित ही जवानों को इसका फ़ायदा तो होगा ही पर यहां के ग्रामीण भी इसका सीधा फ़ायदा उठा पाएंगे। डीआईजी कोन्टा सुधांशु सिंह ने बताया की बारिश के मौसम में लम्बे समय तक यह मार्ग बंद रहता था। एमरजेंसी में लोगों को खासी दिक़्क़तों का सामना करना पढ़ता रहा है। लेकिन अब ये पुल उनके लिए हमेशा खुला रहेगा।