संस्कारधानी में संस्कृति महोत्सव का आयोजन, साबरी ब्रदर्स की कव्वालियों ने बांधा समां,संस्कृत बैंड ने भी दी शानदार प्रस्तुति | Culture Festival organized The Sabari Brothers' qawalis tied the Public Sanskrit band also gave a great performance

संस्कारधानी में संस्कृति महोत्सव का आयोजन, साबरी ब्रदर्स की कव्वालियों ने बांधा समां,संस्कृत बैंड ने भी दी शानदार प्रस्तुति

संस्कारधानी में संस्कृति महोत्सव का आयोजन, साबरी ब्रदर्स की कव्वालियों ने बांधा समां,संस्कृत बैंड ने भी दी शानदार प्रस्तुति

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : October 16, 2019/1:28 am IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश में पहली बार आयोजित किए जा रहे केन्द्र सरकार के राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के दूसरे दिन मशहूर कव्वाल साबरी ब्रदर्स ने शानदार पेशकश दी। संस्कृति महोत्सव के मंच से साबरी ब्रदर्स की दमदार कव्वालियों ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

ये भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों को दीवाली गिफ्ट, मंहगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजा…

महोत्सव के दूसरे दिन देश के सातों क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्रों से आए लोककलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं । मणिपुर से आए कलाकारों ने अपनी अनूठी पेशकश से खूब तालियां बटोरी। महोत्सव के दूसरे दिन देश के पहले संस्कृत बैंड ने भी शानदार प्रस्तुति दी।

ये भी पढ़ें- जैश-ए-मोहम्मद का लॉन्चिंग पैड तबाह, भारतीय सेना की कार्रवाई में कई …

जबलपुर में 14 और 15 अक्टूबर को हुए इस आयोजन के बाद अब राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का अगला चरण, प्रदेश के सागर में 16 और 17 अक्टूबर को जबकि रीवा में 20 और 21 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा । जिसमें देश के जाने माने कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। ये पहला मौका है जब केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय का ये सबसे बड़ा कार्यक्रम महानगरों की बजाय मध्यप्रदेश के जबलपुर,सागर और रीवा शहरों में आयोजित किया जा रहा है।