घर में फटा सिलेण्डर, पुलिस कर्मी सहित 13 घायल, 6 की हालत गंभीर | cylinder bursts: 13 injured, including 6 policemen, serious condition of 6

घर में फटा सिलेण्डर, पुलिस कर्मी सहित 13 घायल, 6 की हालत गंभीर

घर में फटा सिलेण्डर, पुलिस कर्मी सहित 13 घायल, 6 की हालत गंभीर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : May 9, 2019/4:58 am IST

कटनी। कटनी जिले के पान उमरिया थाना क्षेत्र के शुक्ल पिपरिया गांव मे उस समय अफरा तफरी मच गई जब गांव के राम कुमार शुक्ला के घर मे आग लग गई, आग इतनी भयानक थी कि देखने वालो के पसीने छूट गए। बताया जा रहा है कि देखते ही देखते आग पूरे घर मे फैल गई और घर में रखे गृहस्थी के समान जल गये.जिसके साथ घर पर रखा गैस सिलेण्डर भी फट गया और कई लोग घायल हो गए।
ये भी पढ़ें –एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने वालों को करारा जवाब, इटली के पत्रकार का दावा, बालाकोट 

घायलो मे 1 पुलिस कर्मी सहित 13 लोग घायल हुए है। जिनमें 6घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी पहुंचे और फायर बिग्रेड और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घायल के नाम इस प्रकार है।
आगजनी घटना में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से

1-आरक्षक अंतर सिंह डाबर
2-ग्रामीण सुखचैन पटेल 30 साल
3-सोनू पटेल 21 साल
4-बलवीर यादव 23 साल
5-राहुल पटेल 21 साल
6 -दुःखी पटेल 43 साल
7-कमलेश पटेल 28 साल
8-सत्यम पटेल 18 साल
9-रोहित कोरी 21 साल
10-नीरज पटेल 24 साल
11-रामशंकर उरमलिया 32 साल
12-राकेश पटेल 25 साल
13-चन्नू बर्मन 34 साल घायल हो गए।

 
Flowers