डाॅल्फिन स्कूल घोटाला : राजेश शर्मा ने किया 5 संपत्तियों का खुलासा | Dalphin school scam: Rajesh Sharma disclosed 5 properties

डाॅल्फिन स्कूल घोटाला : राजेश शर्मा ने किया 5 संपत्तियों का खुलासा

डाॅल्फिन स्कूल घोटाला : राजेश शर्मा ने किया 5 संपत्तियों का खुलासा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : September 5, 2017/3:38 pm IST

 

डॉल्फिन स्कूल घोटाले के मामले के आरोपी राजेश शर्मा को पुलिस रिमांड खत्म होने पर आज उसे रायपुर कोर्ट में पेश किया गया। जहां न्यायाधीश ने उसे 8 दिन के लिए न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। वहीं राजेश शर्मा ने नवापारा के पटेवा में 3 एकड़,  मुंगेली के झगरहट्टा में 3 एकड़, देवकर के राखी गांव में ढाई एकड़, सारंगढ़ में 2 एकड़, अभनपुर के नायकबांधा में 16 हजार वर्गफीट जमीन होने का दावा करते हुए इन्हें अटैच करने के लिए कोर्ट में आवेदन लगाया है। पुलिस रिमांड में पूछताछ में उसने बताया कि ये जमीन उसने डॉल्फिन स्कूल के नाम से खरीदी थी जिसके दस्तावेज भी उसके नाम पर भी हैं। लेकिन कुछ रसूखदारों ने उस जमीन पर कब्जा कर लिया है । इसी तरह प्रेस के लिए खरीदी गई कलर ऑफसेट मशीन पर भी किसी ने कब्जा कर उसे बेच दिया है । पुलिस राजेश शर्मा की इन संपत्तियों को बारे में पतासाजी कर रही है ।

 

 
Flowers