दंतेश्वरी मंदिर में खोली गयी दान पेटी, 11 लाख 89 हजार के साथ सोना चांदी के जेवरात भी निकले | Danteshwari Temple:

दंतेश्वरी मंदिर में खोली गयी दान पेटी, 11 लाख 89 हजार के साथ सोना चांदी के जेवरात भी निकले

दंतेश्वरी मंदिर में खोली गयी दान पेटी, 11 लाख 89 हजार के साथ सोना चांदी के जेवरात भी निकले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : June 26, 2018/12:45 pm IST

दंतेवाड़ा। आदिशक्ति माँ दंतेश्वरी मंदिर में रखी गई अलग-अलग 12 दानपेटियों को आज खोला गया और भक्तों के द्वारा चढ़ाए गए रुपयों व् आभूषण की गिनती की गई। ये गिनती सुबह 10 बजे से शाम साढे 4 बजे तक चली। 

ज्ञात हो कि  इन दान पेटियों से कुल 11 लाख 89 हजार 430 रुपए प्राप्त हुआ। साथ ही लगभग साढ़े12 तोला सोना और बारह किलो चांदी प्राप्त हुए है। दानपेटियों को जब खोला गया तो इसमें 5 सौ के 2 और हजार के 1 पुराने नोट भी निकले जो नोटबंदी के बाद अब चलन से बाहर हो चुके हैं।

इन दान पेटियों में श्रध्दालुओं के द्वारा मनोकामना लिखा हुआ चिट्ठी भी मिला जिसमें किसी ने अपने विवाह को लेकर तो किसी ने संतान प्राप्ति को लेकर मनोकामना लिखी हुई थी। दानपेटी के पैसो की गिनती मंदिर के पुजारी, टेम्पल एस्टेट के व्यवस्थापक, तहसीलदार की उपस्तिथि में की गई।तहसीलदार गौतम सिंह के मुताबिक दान पेटी में मिले पुराने नोट अनुपयोगी हो चुकी है इन नोटो को दफ़तर के संग्रहालय में रखा जाएगा।

 

वेब डेस्क IBC24