दंतेवाड़ा उपचुनाव : एक पीठासीन अधिकारी की मौत, देवती कर्मा ने किया मतदान, इस मतदान केंद्र में अब तक नही पड़ा एक भी वोट | Dantewada by-election: Death of a presiding officer, Devati Karma voted, not a single vote in this polling station

दंतेवाड़ा उपचुनाव : एक पीठासीन अधिकारी की मौत, देवती कर्मा ने किया मतदान, इस मतदान केंद्र में अब तक नही पड़ा एक भी वोट

दंतेवाड़ा उपचुनाव : एक पीठासीन अधिकारी की मौत, देवती कर्मा ने किया मतदान, इस मतदान केंद्र में अब तक नही पड़ा एक भी वोट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : September 23, 2019/3:11 am IST

दंतेवाड़ा। विधानसभा उपचुनाव में गए चिकपाल पोलिंग बूथ के पीठासीन अधिकारी की मौत हो गई है। आज सुबह उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई थी। चिकपाल के 175 पोलिंग बूथ क्रमांक के पीठासीन अधिकारी का नाम चंद्रप्रकाश ठाकुर है। जिनकी तबियत बिगड़ने पर कटेकल्याण हॉस्पिटल पहुंचाया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

read more: दंतेवाड़ा में वोटिंग शुरू, बड़ी संख्या में वोट डालने घरों से निकले लोग, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

वहीं दंतेवाड़ा उपचुनाव में निलवाया मतदान केंद्र में अब तक एक भी वोट नही पड़ा, जबकि यहां मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन एक भी मतदाता अभी तक बूथ में मतदान करने नहीं पहुंचा है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा, बेटी तूलिका कर्मा और उनके बेटे छबींद्र कर्मा ने फरसपाल के बूथ क्रमांक 2 में पहुंचकर मतदान किया है। ईवीएम बिगड़ने से यहां एक घंटे देर से मतदान शुरू हुआ था।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/s2aouEpk0HM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>