कोरोना से बुजुर्ग की मौत के बाद जेसीबी से उठाया गया शव, 2 कर्मचारी सस्पेंड, पूर्व सीएम ने राज्य सरकार को घेरा | Dead body picked up from JCB after coroner's death

कोरोना से बुजुर्ग की मौत के बाद जेसीबी से उठाया गया शव, 2 कर्मचारी सस्पेंड, पूर्व सीएम ने राज्य सरकार को घेरा

कोरोना से बुजुर्ग की मौत के बाद जेसीबी से उठाया गया शव, 2 कर्मचारी सस्पेंड, पूर्व सीएम ने राज्य सरकार को घेरा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : June 27, 2020/6:55 am IST

श्रीकाकुलम, आंध्रप्रदेश। कोरोनाकाल में मानवता की संवेदनहीनता के कई मामले सामने आए हैं। इस बार पलासा इलाके में कोरोना संक्रमित शवों को जेसीबी से उठाकर ट्रैक्टर से ले जाने की घटना सामने आई है।

पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के दाम में 21वें दिन भी इजाफा, अब इतनी चुकानी होगी प्र…

इन घटनाओं के वीडियो सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया है। एक 70 वर्षीय कोरोना पीड़ित शख्स की अपने घर में ही मौत हो गई थी।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 18,552 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 384 ने तोड़…

लेकिन घर वाले शव को उठाने को तैयार नहीं हुए। जिसके बाद बुजुर्ग के शव को जिले के नगरपालिका और स्वास्थ्यकर्मी जमीन खुदाई करने वाली जेसीबी से अमानवीय तरीके से उठा कर ले गए।

पढ़ें- शोकसभा में जमकर चले लात-घूंसे, गलवान के शहीदों को दी जा रही थी श्रद्धांजलि.. …

इस घटना का वीडियो सामने आते ही लोग इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं। इस मामले पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने ट्वीट करके इस घटना की कड़ी निंदा की। साथ ही उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही। 

 
Flowers