जूडा का समर्थन कर रहे एमबीबीएस और इंटर्नस को डीन का फरमान, 24 घंटे के भीतर वापस लौटें, अन्यथा... | Dean of Medical collage order to stop strike in 24 hours

जूडा का समर्थन कर रहे एमबीबीएस और इंटर्नस को डीन का फरमान, 24 घंटे के भीतर वापस लौटें, अन्यथा…

जूडा का समर्थन कर रहे एमबीबीएस और इंटर्नस को डीन का फरमान, 24 घंटे के भीतर वापस लौटें, अन्यथा...

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : July 1, 2019/10:45 am IST

रायपुर: अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टरों का समर्थन कर रहे एमबीबीएस छात्रों को इंटर्न को मेडिकल कॉलेज के डीन ने फरामान जारी किया है। डीन ने फरामान जारी करते हुए कहा है कि 24 घंटे के भीतर अपने विभाग में रिपोर्ट करें अन्यथा आप लोगों के खिनाफ कार्रवाई कर जाएगी।

Read More: कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष को लेकर कैबिनेट मंत्री का बयान, मुखिया ऐसा हो जिसे जानती हो सूबे की जनता

वहीं, दूसरी ओर हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरों के साथ सोमवार ने डीन के साथ बैठक की, लेकिन कोइ हल नहीं निकल पाया। बैठक के बाद जूडा ने कहा है कि हमारी हड़ताल जारी रहेगी।

Read More: बेटे की बल्लेबाजी के लिए पिता कैलाश विजयवर्गीय ने निगम कर्मियों का ठहराया जिम्मेदार, कहा- दुश्मनी की भावना से कार्रवाई

बैठक के बाद मेडिकल कॉलेज के डीन ने कहा है कि हमने छात्रों को नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में 24 घंटे के अंदर जूनियर डॉक्टरों को हड़ताल खत्म करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

Read More: Watch Video: सुअर चोरी के आरोप में मॉब लिंचिंग, भीड़ ने दो युवकों को पीट पीटकर किया अधमरा

डीन ने दी चेतावनी
हड़ताल कर रहे छात्रों को अनुपस्थ्ति मानते हुए उनकी शिक्षण अवधी 6 माह बढ़ा दी जाएगी।
24 घंटे के भीतर छात्रों को खाली करना होगा छात्रावास
हड़ताल का समर्थन कर रहे एमबीबीस और इटर्न छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।