डेंगू से दो और लोगों ने तोड़ा दम, 40 पहुंचा मौत का आंकड़ा | Death From Dengue:

डेंगू से दो और लोगों ने तोड़ा दम, 40 पहुंचा मौत का आंकड़ा

डेंगू से दो और लोगों ने तोड़ा दम, 40 पहुंचा मौत का आंकड़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : September 6, 2018/4:08 am IST

भिलाई। डेंगू का कहर भिलाई में थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार की रात रायपुर में उपचार के दौरान खुर्सीपार की 45 साल की सुषमा की मौत डेंगू से हो गई। वहीं रायपुर के मेकाहारा में भर्ती भिलाई के ही 16 साल के सोमेश की डेंगू से मौत हो गई। सुषमा को जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती किया गया। यहां के डॉक्टरों ने हालात गंभीर देख रायपुर के नारायणा अस्पताल में रेफर कर दिया।

पढ़ें- शिक्षक संघ ने संविलियन के लिए किया रमन का आभार, विसंगति दूरने करने सौंपा मांग पत्र

जहां पिछले 2-3 दिनों से सुषमा वेंटीलेटर पर थी। मंगलवार की रात तबीयत ज्यादा बिगड़ी और उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इसी तरह सेक्टर-4, सड़क-ईएमआर के रहने वाले सोमेश को पिछले 6 दिनों से डेंगू बुखार था। उसे जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया था। दो दिन पहले ही सोमेश को डॉक्टरों ने रायपुर मेकाहारा रेफर किया। जहां बुधवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। भिलाई में 31 जुलाई से डेंगू से हुई मौतों का आंकड़ा 40 तक पहुंच चुका है। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 

 
Flowers