स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक महेंद्र कुमार जंघेल की स्वाइन फ्लू से मौत,हंसमुख और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे जन्घेल | Death of Swain Flu, joint director of Health Department Mahendra Kumar Jangale, Joyful and affable person was rich in personality

स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक महेंद्र कुमार जंघेल की स्वाइन फ्लू से मौत,हंसमुख और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे जन्घेल

स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक महेंद्र कुमार जंघेल की स्वाइन फ्लू से मौत,हंसमुख और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे जन्घेल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : February 18, 2019/2:25 am IST

रायपुर। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक महेंद्र कुमार जंघेल की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई है। सर्दी,खांसी और बुखार के लक्षण दिखने के बाद उन्होंने जब चेकअप कराया तो उन्हें स्वाइन फ्लू की पुष्टि की गई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनका हैदराबाद के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। स्वास्थ्य विभाग ने महेंद्र कुमार जंघेल के स्वाइन फ्लू से निधन की पुष्टि कर दी है । जानकारी के मुताबिक महेंद्र जंघेल को शनिवार को गंभीर हालत में हैदराबाद में शिफ्ट कराया गया था, जहां रविवार दोपहर बाद करीब पौने तीन बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला, पत्थरबाजी और लश्कर की मदद के आरोप में छह बार

49 वर्ष महेंद्र कुमार जंघेल  बेहद मिलनसार और हंसमुख प्रवृत्ति के थे। उनके इस व्यवहार की वजह से वो काफी लोकप्रिय भी थे। पिछले 15 सालों से स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत महेंद्र जंघेल अभी संयुक्त संचालक के तौर पर पदस्थ थे। वो राजनादगांव के खैरागढ़ के रहने वाले थे। उन्हें खांसी और बैचेनी की शिकायत के बाद रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में उनका आक्सीजन लेवल काफी कम आ रहा था। काफी इलाज के बावजूद उनका आक्सीजन लेवल नहीं बढ़ पाया। उसके बाद उन्हें उनका स्वाइन फ्लू का टेस्ट कराया गया। निजी पैथोलॉजी में उनका स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आया।

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया में फेक वीडियो और फोटो डालने वालों के लिए सीआरपीएफ ने जारी की

आंबेडकर अस्पताल स्वाइन फ्लू की ने दी थी निगेटिव रिपोर्ट
हैरानी की बात ये है आंबेडकर अस्पताल में किये गये स्वाइन फ्लू टेस्ट में उनकी रिपोर्ट निगेटिव रही थी । हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी । इस बीच डाक्टरों ने उन्हें दिल्ली, मुंबई या हैदराबाद ले जाने की सलाह दी। खराब मौसम की वजह से उन्हें दिल्ली नहीं ले जाया जा सका, जिसके बाद उन्हें एयर लिफ्ट कर हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई ।