कॉलेज विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिए जाने पर आज फैसला संभव, सीएम करेंगे राज्यपाल से मुलाकात | Decision is possible today on giving general promotion to college students CM will meet Governor

कॉलेज विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिए जाने पर आज फैसला संभव, सीएम करेंगे राज्यपाल से मुलाकात

कॉलेज विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिए जाने पर आज फैसला संभव, सीएम करेंगे राज्यपाल से मुलाकात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : May 24, 2020/3:20 am IST

भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसारता जा रहा है। दो महीने से सभी शिक्षण संस्थाएं बंद हैं। शालेय शिक्षा में अधिकतर कक्षाओं के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जा चुका है, वहीं कॉलेजों की स्थिति आज साफ हो सकती है।

ये भी पढ़ें- CM भूपेश बघेल समेत राजीव गांधी और सोनिया गांधी पर सोशल मीडिया में अपशब्दों का प्रयोग

कॉलेजों में जनरल प्रमोशन को लेकर आज फैसला संभव है। कोरोना संकट के चलते जनरल प्रमोशन के मुद्दे पर सरकार आज स्थिति स्पष्ट करेगी। इस संबंध में सीएम आज राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं । सरकार फर्स्ट और सेकेंड ईयर के छात्रों के लिए जनरल प्रमोशन पर विचार कर रही है।

ये भी पढ़ें- अमेरिका में कोरोना से बीते 24 घंटे में 1561 लोगों की गई जान, 1 लाख …

बता दें कि मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 231 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार 5 सौ के पार हो गया है। प्रदेश में अब तक 6 हजार 521 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 289 मरीजों की मौत हुई है। वहीं राहत देने वाली बात ये है कि 3 हजार 283 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है।

प्रदेश में अब भी 2 हजार 846 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है। मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में है, यहां अब तक 2 हजार 933 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 111 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है, हालांकि 13 सौ 87 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं।

ये भी पढ़ें- दक्षिणी सूडान के उप-राष्ट्रपति कोरोना पॉजिटिव, बॉडीगार्ड और स्टाफ क…

प्रदेश में दूसरे नंबर पर राजधानी भोपाल है, यहां एक हजार 191 कुल पॉजिटिव हैं, जिनमें से 745 मरीज ठीक हुए हैं, भोपाल में 42 लोगों ने जान गंवाई है। प्रदेश में इंदौर और भोपाल के बाद तीसरे नंबर पर उज्जैन है, यहां अब तक 550 मरीज संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें 53 मरीजों की मौत हुई है। बुरहानपुर में 272 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए, जिसमें 13 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं खंडवा में 222, जबलपुर में 202, खरगोन में 115, धार में 109 मरीज अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

 
Flowers