रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंची उडुपी श्रीकृष्ण मठ, नरेंद्र मोदी की वापसी के लिए मांगी दुआ | Defence Minister Nirmala Sitharaman visited Udupi Sri Krishna Mutt

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंची उडुपी श्रीकृष्ण मठ, नरेंद्र मोदी की वापसी के लिए मांगी दुआ

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंची उडुपी श्रीकृष्ण मठ, नरेंद्र मोदी की वापसी के लिए मांगी दुआ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : March 26, 2019/11:29 am IST

कर्नाटक। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार सुबह कर्नाटक स्थित उडुपी श्रीकृष्ण मठ में आज पूजा अर्चना की ।इस दौरान निर्मला सीतारमण ने श्रीकृष्ण मठ पहुंच कर पलिमार मठ के स्वामी जी से आशीर्वाद लिया साथ ही उनसे मोदी सरकार की वापसी की दुआ भी मांगी।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”in” dir=”ltr”>Karnataka: Defence Minister Nirmala Sitharaman visited Udupi Sri Krishna Mutt earlier today <a href=”https://t.co/TSLzpX7iKx”>pic.twitter.com/TSLzpX7iKx</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1110498197091299328?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 26, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

बता दें कि मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ उडुपी-चिक्कमगलुरु लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शोभा करंदलाजे भी मौजूद थीं।इस दौरान मंत्री सीतारमण ने स्वामीजी से अनुरोध किया कि वह भगवान श्रीकृष्ण से देश के कल्याण के लिए प्रार्थना करें। उन्होंने नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के लिए प्रार्थना करने को कहा। निर्मला ने कहा कि वह लंबे समय से उडुपी के श्रीकृष्ण मठ और कोल्लूर मंदिर के संपर्क में हैं। उन्होंने जल्द ही आयोजित होने वाले मठ के ब्रह्मलक्षोत्सव समारोह में भाग लेने का भी वादा किया है।