मनेन्द्रगढ़—चिरमिरी को जिला बनाने की मांग को लेकर प्रभारी मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल, मंत्री ने दिया ये जवाब..देखिए | Delegation met the minister make a new district, the minister gave this answer

मनेन्द्रगढ़—चिरमिरी को जिला बनाने की मांग को लेकर प्रभारी मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल, मंत्री ने दिया ये जवाब..देखिए

मनेन्द्रगढ़—चिरमिरी को जिला बनाने की मांग को लेकर प्रभारी मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल, मंत्री ने दिया ये जवाब..देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : September 7, 2019/12:23 pm IST

बैकुंठपुर। मनेन्द्रगढ़—चिरमिरी को जिला बनाने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल जिले के प्रभारी मंत्री शिव डहरिया से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री शिव डहरिया को बताया कि जिले की यह मांग काफी पुरानी है और आज भी यह लोगों के लिए अहम मांग है, जिस पर शहर के लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई है। जिसके बाद इस मामले पर मंत्री ने कहा कि यह गम्भीर मांग है जो संभव होगा सरकार करेगी।

read more: परिवहन मंत्री ने कहा नया मोटर व्हीकल एक्ट प्रदेश में लागू नही, यह एक्ट काफी अव्यवहारिक

वहीं मंत्री शिव डहरिया ने अमित जोगी मामले पर बोलते हुए कहा कि इसका सरकार से कोई लेना देना नहीं है। यह मामला भाजपा के समय का है कानून अपना काम कर रही है। वहीं भरतपुर में रेत उत्खनन को लेकर बोले कि अभी तक शिकायत नहीं आई है आने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके सा​थ ही मंत्री डहरिया ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा की सरकार में कई किसानों ने आत्महत्या की है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/AivmDsiDq3s” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>