दिल्ली हुई दमघोंटू, जान पर भारी दिल्ली की एक सांस ! | Delhi will not get any relief from mist

दिल्ली हुई दमघोंटू, जान पर भारी दिल्ली की एक सांस !

दिल्ली हुई दमघोंटू, जान पर भारी दिल्ली की एक सांस !

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : November 9, 2017/3:39 am IST

दिल्ली NCR में दमघोंटू धुंध से फिलहाल 7-8 दिनों तक आज़ादी नहीं मिलने वाली है, हालात देखते हुए प्रायमरी स्कूलों में रविवार तक छुट्टी की घोषणा कर दी गई है.

 

 

 

रेलवे स्टेशन, पार्क, या भीड़-भाड़ वाली जगह पर सुबह शाम लोग मास्क पहनकर घूमते नजर आ रहे हैं, हालात ऐसे हैं कि लोग घरों में कैद हो गए हैं. दिल्ली, नोएडा में जहां प्रायमरी स्कूलों में रविवार तक छुट्टी की गई है वहीं गुरूग्राम में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक स्कूल खुलेंगे.

 

 

दिल्ली में सांस लेना दूभर

 

 

दिल्ली में छाए धुंध में प्रदूषण तत्वों की भरमार होने से लोगों को अपनी सेहत की चिंता सता रही है.

 

धुएं का संपर्क नमी से हो रहा है जिससे ज़हरीली गैस बन रही है और दिल्ली-एनसीआई गैस के गुबार में तब्दील हो रहा है. आपको बता दें ये ज़हर हवा में घुलकर सांस लेने से फेफड़ों को नुकसान पहुंचा रही है.

 

वेब डेस्क, IBC24

 

 

 

 
Flowers