एनकाउंटर में ढेर हुए हैदाराबाद गैंगरेप के चारो आरोपी, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने अनशन तोड़ा | Delhi Women Commission's President swati maliwal breaks fast after encounter of hyderabad gangrape imputed

एनकाउंटर में ढेर हुए हैदाराबाद गैंगरेप के चारो आरोपी, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने अनशन तोड़ा

एनकाउंटर में ढेर हुए हैदाराबाद गैंगरेप के चारो आरोपी, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने अनशन तोड़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : December 6, 2019/3:19 am IST

नई दिल्ली: हैदराबाद में महिला डॉक्टर से रेप कर जिंदा जलाने वाले अरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर कर ढेर कर दिया है। इस खबर को सुनते ही महिला डॉक्टर के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठी दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने हड़ताल खत्म कर दी है। बता दें कि स्वाती मालीवाल रेप के दोषियों को 6 महीने के भीतर फांसी देने की मांग को लेकर राजघाट में अनशन पर बैठ गई थी।

Read More: मुंबई की डांसर से भिलाई में गैंगरेप, इवेंट आर्गेनाइजर सहित 4 लोगों पर रेप का आरोप, खेत में दिया वारदात को अंजाम

ज्ञात हो कि घटना के बाद से स्वाती राजघाट में अनशन पर बैठ गई थी, स्वामी पिछले चार दिनों से अनशन कर रही थी। अनशन के तीसरे दिन उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लेकिन हमारी समस्याएं उन बेटियों के दर्द के सामने फीकी हैं जिनको रेप कर ज़िंदा जला दिया या फिर आंखें नोच ली! आमरण अनशन जारी रहेगा जब तक रेपिस्ट के खिलाफ कठोर सिस्टम नही बनाते। सबसे अपील है राजघाट आके हमारा हौसला बढ़ाएं!

Read More: जोगी कांग्रेस ने किया रायपुर नगर निगम के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, देखिए सूची

ज्ञात हो कि मामले में कार्रवाई के दौरान पुलिस की टीम चारों आरोपियों को तफ्तीश के लिए सीन ऑफ ​क्राइम पर लेकर गई थी। इस दौरान मौके पर घना कोहरा था। कोहरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार होने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने पहले तो उन्हें रुकने को कहा लेकिन वे नहीं मानें मजबूरन पुलिस को उनका एनकाउंटर करना पड़ा।

Read More: घोषित प्रत्याशियों की सूची में फेरबदल के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, पूर्व स्पीकर के बंगले पर भारी पुलिस बल तैनात

Read More: कोहरे का फायदा उठाकर हैदराबाद गैंगरेप के चारो आरोपियों ने किया भागने का प्रयास, ​एनकाउंटर में हुए ढेर

बता दें कि 27 नवंबर की रात 27 साल की जानवरों की डॉक्टर को इन दरिंदो ने अपनी हैवानियत का शिकार बनाया था। शराब पीते हुए आरोपियों ने डॉक्टर को स्कूटी पार्क करते हुए देखा था और यह दुस्साहसी प्लान बना लिया था। स्कूटी की हवा निकालकर पहले मदद का बहाना किया और फिर मोबाइल छीन लिया। इसके बाद चारों आरोपियों ने डॉक्टर के साथ बारी-बारी से दरिंदगी की और गला दबाकर हत्या कर दी। ये यहीं नहीं रुके। हत्या के बाद शव को ट्रक में रखकर टोल बूथ से करीब 25 किलोमीटर दूर एक ओवरब्रिज के नीचे फेंक दिया और फिर पेट्रोल-डीजल छिड़कर आग के हवाले कर दिया। सुबह एक दूध बेचने वाले ने जले हुए शव को देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद इस हैवानियत के बारे में पता चला।

Read More: Wacth Live: हैदराबाद में महिला डॉक्टर से गैंगरेप कर जिंदा जलाने वाले चारों आरोपियों का एनकाउंटर, मारे गए सभी

 
Flowers