रायपुर-जबलपुर के मध्य नई ट्रेन की मांग, सांसद ने लिखा रेलवे महाप्रबंधक को पत्र | Demand for new train between Raipur-Jabalpur MP wrote a letter to the railway general manager

रायपुर-जबलपुर के मध्य नई ट्रेन की मांग, सांसद ने लिखा रेलवे महाप्रबंधक को पत्र

रायपुर-जबलपुर के मध्य नई ट्रेन की मांग, सांसद ने लिखा रेलवे महाप्रबंधक को पत्र

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : January 21, 2020/2:02 pm IST

जबलपुर। आम बजट से पहले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और जबलपुर से सांसद राकेश सिंह ने उम्मीद जताई है। जबलपुर सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जबलपुर से रायपुर के मध्य नई ट्रेन की मांग की है।

ये भी पढ़ें- 1 जून से देश में लागू होगा ‘वन नेशन-वन कार्ड’, भारत के किसी भी हिस्…

जबलपुर से रायपुर के बीच नई ट्रेन चलाने की मांग को लेकर राकेश सिंह ने WCR के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है। बता दें कि दोनों महानगरों के मध्य अब तक इकलौती अमरकंटक एक्सप्रेस ही चलती है।

ये भी पढ़ें- सिद्धि विनायक मंदिर में भक्त ने चढ़ाया 14 करोड़ का सोना, लगाया जाएग…

राकेश सिंह के लिखे पत्र के मुताबिक जबलपुर और रायपुर के बीच अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन में एसी की 100 टिकटों के मुकाबले 150 रिजर्वेशन होते हैं। स्लीपर की 100 टिकटों के मुकाबले 120 रिजर्वेशन हर दिन कराए जाते हैं। ऐसे में यात्रियों की संख्या को देखते हुए नई ट्रेन चलाने की मांग सांसद राकेश सिंह ने की है।