प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से शराबबंदी लागू करने की मांग, JDU नेता ने कहा 'बिहार की तर्ज पर राजस्व के नए स्त्रोत तलाशे सरकार' | Demand to implement liquor ban in a phased manner in the state

प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से शराबबंदी लागू करने की मांग, JDU नेता ने कहा ‘बिहार की तर्ज पर राजस्व के नए स्त्रोत तलाशे सरकार’

प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से शराबबंदी लागू करने की मांग, JDU नेता ने कहा 'बिहार की तर्ज पर राजस्व के नए स्त्रोत तलाशे सरकार'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : January 18, 2021/2:19 pm IST

जबलपुर। प्रदेश में जहरीली शराब से हो रही मौतों पर बयानबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस नेताओं द्वारा लगातार हमले के बाद अब केंद्र और बिहार में भाजपा की सहयोगी जेडीयू ने प्रदेश में शराबबंदी लागू करने की मांग की है।

ये भी पढ़ेंः मध्यप्रदेश में वेब सीरीज ‘तांडव’ का विरोध, सीएम शिवराज ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मिलकर…

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मांग करते हुए कहा है कि प्रदेश में चरणबद्व तरीके से शराबबंदी लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार की तर्ज पर राजस्व के नए स्त्रोत तलाशने की जरूरत है और यही प्रदेश की जनता के हित में होगा।

ये भी पढ़ेंः 45 करोड़ रु खर्च करने के बाद बंद कर दिया साइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट, ह…

बता दें कि मुरैना के तीन गांवों में बीते दिनों जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को निशाने पर लेते हुए जमकर हमला बोला और शराब माफियाओं का सरकार और पुलिस प्रशासन द्वारा संरक्षण का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ेंः मप्र के मंत्री और प्रोटेम स्पीकर ने ‘‘तांडव’’ वेब सीरिज पर प्रतिबंध…