मंत्रियों के रिश्तदारों-समर्थकों को चुनाव क्षेत्र से हटाने की मांग, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत | Demand to remove relatives of ministers from the constituency Congress complained to Election Commission

मंत्रियों के रिश्तदारों-समर्थकों को चुनाव क्षेत्र से हटाने की मांग, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत

मंत्रियों के रिश्तदारों-समर्थकों को चुनाव क्षेत्र से हटाने की मांग, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : October 14, 2020/9:26 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव आचार संहिता लग चुकी है। बावजूद इसके मंत्रियों और चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों के रिश्तेदार, नजदीकी, समर्थक अफसर फील्ड में और चुनाव वाले क्षेत्रों में पदस्थ हैं। ये आरोप कांग्रेस ने लगाए हैं। दरअसल उपचुनाव के प्रत्याशी मंत्री तुलसी सिलावट के भाई सुरेश सिलावट और मंत्री विश्वास सारंग के रिश्तेदार अनूपपुर एसपी अभिषेक राजन सहित कई अफसरों को हटाने की मांग कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की है। कांग्रेस की तरफ से प्रभारी चुनाव आयोग कार्य जेपी धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीरा राणा को भेजी शिकायत में कहा है कि मंत्री विश्वास सारंग के नजदीकी रिश्तेदार अभिषेक राजन अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में एसपी के पद पर पदस्थ हैं, नियमानुसार चुनाव संचालन की अवधि में किसी भी मंत्री का रिश्तेदार विधानसभा चुनाव क्षेत्र में पदस्थ नहीं रह सकता है।

ये भी पढ़ें- 370 की बहाली के लिए जारी रहेगा संघर्ष, 14 महीने बाद रिहा होते ही महबूबा

कांग्रेस का आरोप है कि लंबे अर्से से जमे या फिर चुनावों के लिहाज से जिन अफसरों की पोस्टिंग भाजपा सरकार ने की है, उन्हें चुनाव आयोग जल्द से जल्द हटाए ताकि चुनाव निष्पक्ष तरीके से संचालित हो सकें

ये भी पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs: क्वींस क्लब संचालक चंपालाल जैन को लग सकता है बड़ा झटका, बार

कांग्रेस की मांग-
• सांवेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गैर विधायक मंत्री तुलसीराम सिलावट के भाई सुरेश सिलावट और भाभी सुधा सिलावट प्राचार्य को हटाने की मांग की है
• सुरखी से बीजेपी प्रत्याशी मध्यप्रदेश में राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत से जुड़े आधा दर्जन अफसरों को हटाने की मांग भी कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की है
• जौरा विधानसभा क्षेत्र में थाना जौरा पहाड़गंज चिन्नौनी में थाना प्रभारियों की नियुक्ति करने और बीजेपी प्रत्याशी सूबेदार सिंह राजौधा के रिश्तेदार उप निरीक्षकों को थाना प्रभारी पद से तत्काल हटाने की मांग भी कांग्रेस ने की है
• शिवपुरी में तीन साल से जमे अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी लवित भारती डीएफओ को हटाने की मांग भी कांग्रेरस ने की है
• हाटपिपल्या में बागली के जनपद पंचायत सीईओ अमित कुमार व्यास और उपयंत्री धीरज कानूनगो को बीजेपी प्रत्याशी मनोज चौधरी के नजदीकी होने की वजह से कांग्रेस ने उन्हें वहां से हटाने की मांग की है।