भिलाई में डेंगू से एक और मौत आंकड़ा पंहुचा 26 के पार | Dengue Death:

भिलाई में डेंगू से एक और मौत आंकड़ा पंहुचा 26 के पार

भिलाई में डेंगू से एक और मौत आंकड़ा पंहुचा 26 के पार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : August 22, 2018/5:36 am IST

भिलाई। छत्तीसगढ़ में  डेंगु का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते से एक और बच्चे की मौत हो गई है।ज्ञात हो कि भिलाई के छावनी क्षेत्र के लक्ष्मण नगर के 16 साल की सरस्वती यादव इस बार डेंगु का शिकार हो गई है, सरस्वती के परिवार में मां और एक भाई एक बहन है, भाई बहन दोनो को नजदीकी के निजी अस्पताल में एडमिट किया गया है । 

ये भी पढ़ें –एएसआई दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर छात्रा से शारीरिक शोषण का आरोप

उन्हें भी डेंगु का डंक लगा है, सरस्वती को डेंगु पोसिटिव पाए जाने पर भिलाई के एक निजी अस्पताल से रॉयपुर के बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन फिर भी डॉक्टर सरस्वती को नही बचा सके , भिलाई में अब मौत का आंकड़ा बढ़कर 24 हो गया है , लेकिन भिलाई में डेंगू से लगातार हो रही मौत का जिम्मेदार कौन है।स्वास्थ विभाग लोगो की मौत के बाद सफाई का काम कर रही है, जगह जगह शिविर लगया गया है, लेकिन यह सभी दावे खोखले साबित  हो रहा है। 

वेब डेस्क IBC24